बीबीसी डॉक्यूमेंट्री: हाईकोर्ट ने मानहानि के मुकदमे में बीबीसी को जारी किया नोटिस

दिल्ली उच्च न्यायालय ने बीबीसी को एक एनजीओ की ओर से दायर मानहानि के मुकदमे में सोमवार को नोटिस जारी किया.

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री: हाईकोर्ट ने मानहानि के मुकदमे में बीबीसी को जारी किया नोटिस
  • whatsapp
  • copy

दिल्ली उच्च न्यायालय ने पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री को लेकर गुजरात स्थित एक गैर सरकारी संगठन द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे पर बीबीसी को नोटिस जारी किया है.

हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई 15 सितंबर को करेगा.

पीटीआई के अनुसार, एनजीओ जस्टिस फॉर ट्रायल ने दावा किया है कि डॉक्यूमेंट्री के दूसरे पार्ट में भारत, उसकी न्यायपालिका और पीएम मोदी की छवि खराब की है. उच्च न्यायालय ने कथित तौर पर बीबीसी के भारत और यूके कार्यालयों को समन जारी कर प्रतिक्रिया मांगी है.

बता दें कि यह दिल्ली की एक अदालत द्वारा 3 मई को डॉक्यूमेंट्री इंडिया द मोदी कोश्चन पर एक भाजपा नेता द्वारा मानहानि के मामले की सुनवाई करते हुए बीबीसी को समन जारी करने के कुछ सप्ताह बाद आया है. 

आरएसएस और वीएचपी से जुड़े बीजेपी की झारखंड इकाई के एक नेता विनय कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि बीबीसी ने उन संगठनों को बदनाम किया है जिनका वह हिस्सा रहें है.

बार एंड बेंच की खबर के मुताबिक अतिरिक्त जिला जज रुचिका सिंगला ने विकिमीडिया फाउंडेशन और अमेरिका स्थित इंटरनेट आर्काइव को भी समन जारी किया था.

Also see
इनकम टैक्स का छापा और ईडी जांच के बाद बीबीसी के श्रीलंकाई पत्रकारों के वीजा पर सरकार का अड़ंगा
बीबीसी के चेयरमैन रिचर्ड शार्प ने अपने पद से दिया इस्तीफा 

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like