एक वक्त भाजपा मुफ्तखोरी को लेकर विपक्षी दलों पर जबरदस्त हमलावर थी लेकिन कर्नाटक चुनाव में आए उनके घोषणापत्र में मुफ्त योजनाओं के वादों की झड़ी लगी है.
भाजपा ने कर्नाटक के विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. प्रदेश की राजधानी बेंगलुरु के एक पांच सितारा होटल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में इसे जारी किया गया. घोषणापत्र में भाजपा का मुख्य फोकस हिंदुत्व के एजेंडे और मुफ्त सुविधाएं देने पर रहा. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए पार्टी ने सालभर में तीन मुफ्त सिलेंडर और हर रोज आधा लीटर 'नंदिनी दूध' देने का वादा किया है.
पार्टी ने कहा है कि वह राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की व्यवस्था लागू करेगी और अवैध प्रवासियों को समय रहते राज्य से बाहर करेगी. सांप्रदायिकता से निपटने के लिए भाजपा ने के-स्विफ्ट (K-SWIFT) की घोषणा की है. जो कि एक विशेष पुलिस विंग होगी, जिसका काम ऐसे मामलों पर त्वरित कार्रवाई करना होगा.
घोषणापत्र में अनेकों मुफ्त योजनाओं और सुविधाओं के वादों पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सफाई देते हुए कहा, "भाजपा केवल गरीबों के उत्थान के लिए काम करती है न कि सबको सब कुछ मुफ्त देती है".
देखिए न्यूज़लॉन्ड्री की ये पूरी रिपोर्ट.