बीबीसी के चेयरमैन रिचर्ड शार्प ने अपने पद से दिया इस्तीफा 

बोरिस जॉनसन को लोन दिलवाने के मामले में मदद करने के आरोपों पर बीबीसी के चेयरमैन रिचर्ड शार्प ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह निर्णय एक रिपोर्ट सामने आने के बाद लिया. 

Article image

शुक्रवार को प्रकाशित हुई बैरिस्टर एडम हेप्पिइंस्टाल की रिपोर्ट में पाया गया कि रिचर्ड ने तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिए लोन के संबंध में सार्वजनिक नियुक्तियों के नियमों का उल्लंघन किया था.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शार्प ने कहा कि वह जून के अंत तक पद पर बने रहेंगे ताकि सरकार को उनके उत्तराधिकारी को खोजने के लिए समय मिल सके. वहीं देश की सार्वजनिक नियुक्ति निगरानी संस्था इस बात की जांच कर रही है कि सरकार ने 2021 में शार्प का चयन किस तरह से किया था?

रिपोर्ट में पाया गया कि उन्होंने संभावित हितों के टकराव का खुलासा करने में विफल रहकर सार्वजनिक नियुक्तियों के लिए सरकार की संहिता का उल्लंघन किया. हालांकि, शार्प ने कहा कि अपने चार साल के कार्यकाल के अंत तक बने रहना प्रसारक के 'अच्छे काम' से ध्यान भटकाने वाला होगा. 

शार्प ने एक बयान में कहा, "मैंने फैसला किया है कि बीबीसी के हितों को प्राथमिकता देना सही है. इसलिए मैंने आज सुबह बीबीसी के चेयरमैन के रूप में इस्तीफा दे दिया है."

उन्होंने कहा, “मैंने नियुक्तियों की शासन संहिता का उल्लंघन किया लेकिन इस उल्लंघन के कारण ये ज़रूरी नहीं कि नियुक्ति ही अमान्य हो जाए.”

Also see
article imageबीबीसी पर ईडी ने दर्ज किया मुकदमा, विदेशी फंडिंग में अनियमितता का आरोप
article imageकिरण पटेल टू अमृतपाल सिंह वाया बीबीसी-अनुराग ठाकुर की नोक-झोंक

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like