दिन ब दिन की इंटरनेट बहसों और खबरिया चैनलों के रंगमंच पर संक्षिप्त टिप्पणी.
गत दिनों भारत सरकार ने एनसीईआरटी की किताबों में बहुत से बदलाव कर दिए. इनमें महात्मा गांधी की हत्या, आरएसएस के इतिहास और भारत में मुगल सल्तनत से जुड़े तमाम प्रकरणों में व्यापक काटछांट कर दी गई है.
दूसरी तरफ आज तक पर सुधीर चौधरी ने एक नए जिहाद का नारा लगाया है. इसका नाम है मज़ार जिहाद. इस तथाकथित नए जिहाद की सच्चाई से जुड़ी कुछ गंभीर और एक्सक्लूसिव जानकारियां हमारे हाथ लगी हैं. इस बार की टिप्पणी में उस पर विस्तार से बातचीत.
इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का वो बयान भी महत्वपूर्ण है. जिसमें धामीजी पूरी बात नहीं कह रहे. वो थोड़ा बोल रहे हैं, थोड़ा छुपा रहे हैं. धामी हैं कि खुलकर कहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. साथ ही ये भी दिख रहा है कि अवैध हिंदू धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई की मंशा नहीं रखते.