असमः हेमंत सरकार का दो वर्षों में विज्ञापनों पर खर्च सोनोवाल सरकार के पांच वर्षों से ज्यादा

विज्ञापनों पर हुए खर्च की यह सूचना मंत्री पीजुष हजारिका ने सदन में दी.

असमः हेमंत सरकार का दो वर्षों में विज्ञापनों पर खर्च सोनोवाल सरकार के पांच वर्षों से ज्यादा
  • whatsapp
  • copy

असम के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पीजुष हजारिका द्वारा विधानसभा में दी गई जानकारी के अनुसार असम की हेमंत बिस्वा सरमा सरकार ने पिछले दो सालों में विज्ञापनों पर जितना खर्च किया वह राज्य की पिछली बीजेपी सरकार के दौरान पांच वर्षों में किए गए कुल खर्च से अधिक है.

स्क्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने सदन को बताया कि मौजूदा बीजेपी सरकार द्वारा दो वर्षों में 130.59 करोड़ रुपए खर्च किए गए तो वहीं पिछली सरकार ने पांच वर्षों के दौरान 125.60 करोड़ रुपए खर्च किए थे.

सर्बानंद सोनोवाल सरकार ने सूचना एवं जनसंपर्क राज्य निदेशालय को 132.60 करोड़ रुपए जारी किए थे जिसमें से कुल 125.60 करोड़ रुपए अखबारों, पत्रिकाओं, टेलीविजन चैनलों और रेडियो पर दिए गए सरकारी विज्ञापनों पर खर्च किए.

हेमंत बिस्व सरमा सरकार ने विज्ञापनों के लिए विभाग को जारी कुल 132 करोड़ रुपयों में से 130.59 करोड़ रुपए खर्च किए.

केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष राज्यसभा में बताया था कि वर्ष 2019 से जून 2022 तक प्रिंट, टीवी और इंटरनेट माध्यमों के जरिए विज्ञापनों पर 911.17 करोड़ खर्च किए.

Also see
उत्तर प्रदेश: मंत्री से पूछा सवाल तो दर्ज हुई एफआईआर
तमिलनाडु में ‘प्रवासियों पर हमलों’ की सच्चाई और कैसे मीडिया ने झूठी खबरें फैलाई

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like