विज्ञापनों पर हुए खर्च की यह सूचना मंत्री पीजुष हजारिका ने सदन में दी.
असम के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पीजुष हजारिका द्वारा विधानसभा में दी गई जानकारी के अनुसार असम की हेमंत बिस्वा सरमा सरकार ने पिछले दो सालों में विज्ञापनों पर जितना खर्च किया वह राज्य की पिछली बीजेपी सरकार के दौरान पांच वर्षों में किए गए कुल खर्च से अधिक है.
स्क्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने सदन को बताया कि मौजूदा बीजेपी सरकार द्वारा दो वर्षों में 130.59 करोड़ रुपए खर्च किए गए तो वहीं पिछली सरकार ने पांच वर्षों के दौरान 125.60 करोड़ रुपए खर्च किए थे.
सर्बानंद सोनोवाल सरकार ने सूचना एवं जनसंपर्क राज्य निदेशालय को 132.60 करोड़ रुपए जारी किए थे जिसमें से कुल 125.60 करोड़ रुपए अखबारों, पत्रिकाओं, टेलीविजन चैनलों और रेडियो पर दिए गए सरकारी विज्ञापनों पर खर्च किए.
हेमंत बिस्व सरमा सरकार ने विज्ञापनों के लिए विभाग को जारी कुल 132 करोड़ रुपयों में से 130.59 करोड़ रुपए खर्च किए.
केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष राज्यसभा में बताया था कि वर्ष 2019 से जून 2022 तक प्रिंट, टीवी और इंटरनेट माध्यमों के जरिए विज्ञापनों पर 911.17 करोड़ खर्च किए.