आरएसएस ने दैनिक भास्कर, न्यूज़ 24 और हरिभूमि के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, भास्कर ने डिलीट की रिपोर्ट

इस खबर को लिखने वाले रिपोर्टर कहते हैं, “हमें एफआईआर के बारे में जानकारी है. बातचीत हो रही है. वेबसाइट से खबर को डिलीट कर दिया गया है. ज्यादा बात करने से बात और बढ़ेगी.”

Article image

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्वयंसेवक संघ कार्यालय बनाने की गलत खबर छापने को लेकर अवध प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ अशोक दुबे ने लखनऊ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में कहा गया है कि 14 फरवरी को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर अयोध्या में 100 एकड़ ज़मीन खरीद कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक नया कार्यालय बनाने की खबर छापी गई. इस खबर का दुबे ने संघ की ओर से खंडन किया. 

इसके बाद दैनिक भास्कर के लखनऊ ब्यूरो चीफ विजय उपाध्याय ने अशोक दुबे से इस पर बात भी की. लेकिन इसके बावजूद अगले दिन 15 फरवरी को यही खबर दैनिक भास्कर अखबार के नई दिल्ली संस्करण में भी प्रकाशित हुई. खबर को न्यूज़ 24 ने भी दिखाया.

दैनिक भास्कर और न्यूज़ 24 द्वारा दिखाई गई खबर को हरिभूमि न्यूज़, टीवी 9, फोकस 24 न्यूज़, प्रकाश टीवी, स्टार सवेरा चैनल, पंजाब केसरी समेत कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी प्रसारित किया. 

एफआईआर में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अयोध्या में साकेत निलयम नाम से कार्यालय पहले से ही बना हुआ है. और संगठन ने अयोध्या में जमीन के लिए किसी प्रकार का कोई प्रस्ताव, कहीं भी प्रेषित नहीं किया है.

imageby :

शिकायत में कहा गया कि तथ्यों की जांच किए बिना और आरएसएस की छवि को खराब करने के उद्देश्य से भास्कर द्वारा पत्रकारिता की नैतिकता और सिद्धांतों की अनदेखी की गई.

न्यूज़लॉन्ड्री ने इस पूरे मामले पर दैनिक भास्कर के लखनऊ ब्यूरो चीफ विजय उपाध्याय से बात की. उन्होंने कहा कि यह खबर डिजिटल में प्रकाशित हुई थी इसलिए आप रिपोर्टर से बात कर लें जिन्होंने यह खबर लिखी है.

रिपोर्टर रमेश मिश्रा कहते हैं, “हमें एफआईआर के बारे में जानकारी है. बातचीत हो रही है. वेबसाइट से खबर को डिलीट कर दिया गया है. ज्यादा बात करने से बात और बढ़ेगी.”

Also see
article imageनफरती भाषण दिखाने पर मीडिया संस्थान को दिल्ली पुलिस का नोटिस, पर क्यों?
article image28 महीने बाद जेल से रिहा हुए पत्रकार सिद्दीकी कप्पन

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like