उत्तर प्रदेश विधानसभा में पत्रकारों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में विधानसभा के मार्शल पत्रकारों को धक्का दे रहे हैं साथ ही कुछ पत्रकारों से साथ मारपीट भी की गई.
इस बीच इंडियन एक्सप्रेस के फोटो जर्नलिस्ट विशाल श्रीवास्तव का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वह आरोप लगा रहे हैं कि सपा विधायकों के विरोध प्रदर्शन के दौरान विधानसभा के मार्शल आए और उन्होंने मीडिया को हटाना शुरू कर दिया. इसी दौरान कुछ मार्शल पत्रकारों के साथ मारपीट करने लगे.
श्रीवास्तव के मुताबिक, “अभी तक के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि विधानसभा में पत्रकारों के साथ मारपीट की गई हो.”
इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. जिसमें मार्शल कैमरामैन से लेकर रिपोर्टर तक सभी को धक्का दे रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस के पत्रकार के अलावा एबीपी गंगा के वीरेश पांडेय समेत कई अन्य पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की हुई है. पत्रकारों के साथ इस तरह के व्यवहार के खिलाफ सपा के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें कि कानपुर देहात में हुई घटना के खिलाफ विधानसभा में सपा ने विरोध प्रदर्शन किया. इसी प्रदर्शन को कवर करने के दौरान यह घटना हुई.
यह कोई विज्ञापन नहीं है. कोई विज्ञापन ऐसी रिपोर्ट को फंड नहीं कर सकता, लेकिन आप कर सकते हैं, क्या आप ऐसा करेंगे? विज्ञापनदाताओं के दबाव में न आने वाली आजाद व ठोस पत्रकारिता के लिए अपना योगदान दें. सब्सक्राइब करें.