जामिया में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री दिखाने पर विवाद, पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लिया

डॉक्यूमेंट्री को दिखाया जाता उससे पहले ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में कोई भी मीटिंग और प्रोग्राम नहीं होगा. अगर किसी भी छात्र ने नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को दिखाने पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में विवाद हो गया.

डॉक्यूमेंट्री को शाम 6 बजे विश्वविद्यालय के मीडिया सेंटर एमसीआरसी में दिखाया जाना था. यह स्क्रीनिंग कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई और सीपीएम के एसएफआई ने आयोजित की थी.

डॉक्यूमेंट्री को दिखाया जाता उससे पहले ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में कोई भी मीटिंग और प्रोग्राम नहीं होगा. अगर किसी भी छात्र ने नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

एनएसयूआई और एसएफआई से जुड़े छात्रों को पुलिस ने शाम को ही हिरासत में ले लिया. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने सारे गेट बंद कर दिए और कैंपस को शाम तक खाली करवा दिया गया.

जामिया के प्रॉक्टर अतिकुर रहमान ने न्यूज़लॉन्ड्री से बात करते हुए कहा कि, "हम यूनिवर्सिटी में शांतिपूर्ण माहौल चाहते हैं इसलिए हमने मीटिंग और प्रोग्राम करने पर रोक लगाई है."

देखें पूरा वीडियो-

Also see
article imageबीबीसी डॉक्यूमेंट्री दिखाने के दौरान जेएनयू में रातभर रही गहमागहमी
article imageमुरादाबाद: कॉलेज में ड्रेस कोड को बुर्के से जोड़कर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like