राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एर्नाकुलम में एक प्रेस कंफ्रेंस कर मीडिया के स्वामित्व पर बात की.
गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया के स्वामित्व पर बयान दिया. उन्होंने कहा, ''मीडिया चैनल का स्वामित्व किसके पास है, इससे मीडिया के काम पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए."
दरअसल पिछले कुछ हफ्तों से देशभर में कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा चल रही है. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान एक पत्रकार ने राहुल गांधी से सवाल किया, जिसके जवाब में राहुल गांधी कहते हैं, ''मुझे लगता है तुम्हारे चैनल के मालिक अब बदल गए हैं.'' उन्होंने आगे कहा, ''किसी भी अखबार या मीडिया का स्वामित्व ही तय करता है कि चैनल किस प्रकार का काम करता है.''
बता दें कि देश भर में चल रही भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत 6 सितम्बर को की गई थी. इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा करके लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस इस अभियान के जरिए जनता में अपना संदेश ले जाने का प्रयास कर रही है.