दिन ब दिन की इंटरनेट बहसों और खबरिया चैनलों के रंगमंच पर संक्षिप्त टिप्पणी.
एक अरसे बाद इस हफ्ते टिप्पणी में धृतराष्ट्र-संजय संवाद की वापसी हो रही है. जीएसटी का दायरा बढ़ा, केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच खींचतान बढ़ी और साथ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की विदाई की झलकियों पर आधारित है इस हफ्ते का धृतराष्ट्र-संजय संवाद.
इसके अलावा तू-तड़ाक में इस हफ्ते वित्त मंत्री निर्दया राघव रमन का सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू देखिए. और साथ में खबरिया चैनलों की गलाजत भरी दुनिया की एक सैर जहां पूरे हफ्ते नफरत, फिरकापरस्ती, चापलूसी का कारोबार पुरानी लय और ताल में जारी रहा.
कांग्रेस की नई मीडिया टीम: टीम नई, तेवर नई
चीफ जस्टिस रमन्ना: “मीडिया कंगारू कोर्ट चलाकर जनतंत्र का क्षरण कर रहा है”