आज तक के साथ नई पारी शुरू करने जा रहे हैं सुधीर चौधरी

ज़ी न्यूज़ में प्राइम टाइम शो डीएनए करने वाले सुधीर चौधरी ने 28 जून को इस्तीफा दे दिया था.

आज तक के साथ नई पारी शुरू करने जा रहे हैं सुधीर चौधरी
Gobindh VB
  • whatsapp
  • copy

ज़ी न्यूज़ के पूर्व सीईओ सुधीर चौधरी न्यूज़ चैनल आज तक ज्वाइन करने जा रहे हैं. इंडिया टुडे ग्रुप की प्रमुख कली पुरी के दफ्तर से भेजे गए एक मेल में बताया गया है कि सुधीर चौधरी बतौर कंसल्टिंग एडिटर आजतक के साथ जुड़ रहे हैं.

इंडिया टुडे ग्रुप के एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज़लॉन्ड्री को सुधीर चौधरी के जुड़ने की खबर की पुष्टि की है.

मेल में कहा गया है कि, न्यूज़ डायरेक्टर सुप्रिया प्रसाद की देखरेख में सुधीर चौधरी नया शो करेंगे.

बता दें कि 28 जून को 10 साल बाद ज़ी न्यूज़ के सीईओ और एडिटर इन चीफ के पद से सुधीर चौधरी ने इस्तीफा दे दिया था.

न्यूज़लॉन्ड्री से बातचीत में ज़ी न्यूज के कई कर्मचारियों ने कहा था कि सुभाष चंद्रा और सुधीर चौधरी के बीच सब कुछ ठीक नहीं था. कर्मचारियों ने बताया कि रजनीश अहूजा के आने के बाद कंपनी में सबकुछ धीरे-धीरे चौधरी से हटकर अहूजा के पास चला गया था.

न्यूज़लॉन्ड्री ने सुधीर चौधरी और इंडिया टुडे से संपर्क करने की कोशिश की हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है.

Also see
ईडी, सीबीआई वाली छापामार सरकार और सुधीर चौधरी का नया अवतार
सुधीर का इस्तीफा: शुरू से अंत तक…

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like