राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में देश की करीब 50 प्रतिशत भूमि मरुस्थलीकरण से गुजर रही है. झारखंड में सर्वाधिक 68.77 प्रतिशत भूमि क्षरित हो चुकी है जबकि 62 प्रतिशत क्षरित भूमि के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर है.
पूरे देश में मरुस्थलीकरण बढ़ रहा है. डाउन टू अर्थ के वार्षिक संस्करण स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरमेंट इन फिगर्स 2022 में देश में बढ़ रहे मरुस्थलीकरण के आंकड़े जारी किए गए हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि भूमि के गुणवत्ता कमजोर हो रही है. बंजरपन बढ़ रहा है और साथ ही मिट्टी का कटाव भी बढ़ रहा है. रिपोर्ट में राज्यवार के आंकड़े जारी किए गए हैं, जो बेहद चौंकाने वाले हैं. इन आंकड़ो को विस्तार से पढ़ें-
(साभार- डाउन टू अर्थ)