नुपुर शर्मा विवाद: नाविका कुमार के ऊपर भी एफआईआर दर्ज

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने पत्रकार नविका कुमार के शो में ही पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी.

Article image

पैगंबर मोहम्मद पर पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के द्वारा आपत्तिजनक बयान के मामले में मशहूर टीवी एंकर और टाइम्स नाउ की सम्पादक नाविका कुमार पर भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एफआईआर महाराष्ट्र के परभणी जिले के नानलपेट थाने में अमीरोद्दीन जफ्फियोद्दीन फारूके नाम के व्यक्ति ने दर्ज कराई है. फारूके ने नविका कुमार एवं नुपुर शर्मा, दोनों के ही खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अमीरोद्दीन परभणी की कलणी मस्जिद में धर्मगुरु हैं. उनका कहना है कि 25 मई की रात 9 बजे जब नाविका कुमार अपने प्राइम टाइम शो ‘द न्यूज़ऑवर’ का संचालन कर रही थीं, तब नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपशब्द कहे थे, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं.

भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपर शर्मा के बयानों के बाद खाड़ी देशों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी, इसके बाद भारत सरकार ने नुपुर शर्मा के बयानों को ‘फ्रिंज तत्वों’ का बयान बताकर खारिज किया. इसके बाद नुपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित भी कर दिया गया. इस मामले में अभी तक नाविका कुमार पर कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी, जिन्होंने नुपुर शर्मा के बयान को कार्यक्रम में रोकने की कोई कोशिश नहीं की.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब नविका कुमार के शो में विवादित बयान दिए गए हों. नवंबर 2021 में दिल्ली में आयोजित टाइम्स नाउ सम्मलेन में उनके शो में ही अभिनेत्री कंगना रनौत ने 1947 में मिली आजादी को ‘भीख’ बताया था, और कहा था कि भारत को ‘असली आजादी’ 2014 में, नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद मिली.

उस समय भी नाविका ने लाखों स्वतंत्रता सेनानियों को अपमानित करने वाले इस बयान को बिना किसी आपत्ति या विरोध के कहा जाने दिया था. तब भी चैनल ने विरोध के बाद अपने कार्यक्रम में दिए बयान से दूरी बनाई थी.

Also see
article imageनाविका कुमार की शराफत, गीतांजली श्री को बुकर और आर्यन खान को क्लीन चिट
article imageनुपुर शर्मा तो झांकी है: भाजपा में फ्रिंज ही केंद्र है, केंद्र ही फ्रिंज है

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like