अरविंद केजरीवाल की रैली में कथित तौर पर खाली कुर्सियों को दिखाने के लिए साहिब सिंह, उस रिपोर्ट को करने वाले पत्रकार से नाराज थे.
हरियाणा में कुरुक्षेत्र के एक पत्रकार ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने उन्हें धमकी दी है. पत्रकार विक्रम सिंह ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता साहिब सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. विक्रम एक साप्ताहिक अखबार और न्यूज़ पोर्टल में काम करते हैं.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता साहिब सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता या आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया है.
अपनी शिकायत में विक्रम सिंह ने कहा है, “मैंने एक ग्राउंड रिपोर्ट सोशल मीडिया पर पब्लिश की थी, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 29 मई को कुरुक्षेत्र रैली में भाषण देने आए थे. उसके अगले ही दिन सुबह मुझे साहिब सिंह का फोन आया जो जानना चाहते थे कि मैंने रिपोर्ट में खाली कुर्सियों का जिक्र क्यों किया. मेरी जान व माल को खतरा है. इस आदमी के बारे में जानकारी इक्ट्ठा करने पर मालूम हुआ है कि इसके पास हथियार भी हैं.”
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सुमित हिंदुस्तानी ने कहा, “साहिब सिंह ने हरियाणा के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के साथ काफी वक्त तक काम किया है. हम मीडिया के साथ खड़े हैं. आम आदमी पार्टी के नौ साल के इतिहास में ऐसी कोई घटना नहीं हुई और हम भी हैरान हैं कि यह कैसे हो गया? हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और अगर उसने गलत किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.”