न्यूज़ पोटली: रोजाना खबरों की खुराक.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज से ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर वाराणसी जिला अदालत में सुनवाई शुरू, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का विधानसभा में पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ा, जातीय जनगणना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल्द ही सभी दलों की राय लेने के बाद जातिगत जनगणना पर काम शुरू करने को कहा, राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में सोमवार सुबह मूसलाधार बारिश और आंधी के कारण कई जगहों पर मकान ढह जाने से आठ लोग घायल और चीन और ताइवान के बीच तनातनी के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने जिनपिंग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चीन ताइवान को बल पूर्वक हथियाने की कोशिश करेगा तो अमेरिका चुप नहीं रहेगा.
होस्ट- बसंत कुमार
प्रोड्यूसर- लिपि वत्स
एडिटिंग- सतीश
***
आप इन चैनलों पर भी सुन सकते हैं न्यूज़ पोटली :Apple Podcasts | Google Podcasts | Spotify | Castbox | Pocket Casts | TuneIn | Stitcher | Breaker | Overcast | JioSaavn | Podcast Addict | Headfone