अडानी एंटरप्राइजेज ने 13 मई की देर रात को भेजी नियामकीय सूचना में यह जानकारी साझा की है.
बिजनेसमैन गौतम अडानी का समूह अडानी एंटरप्राइजेज की इकाई एएमजी मीडिया नेटवर्क्स डिजिटल व्यापार समाचार मंच क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा. अडानी ग्रुप ने शेयरहोल्डर समझौते को सार्वजनिक करते हुए यह जानकारी साझा की है.

अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि उसने क्विंटिलियन मीडिया लिमिटेड (क्यूएमएल) और क्यूबीएमएल के साथ एक शेयर धारक समझौता (एसएचए) किया है. साथ ही क्यूएमएल, क्यूबीएमएल और क्विंट डिजिटल मीडिया लिमिटेड (क्यूडीएमएल) के साथ एक शेयर खरीद समझौते (एसपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं.
वहीं क्विंट डिजिटल मीडिया लिमिटेड ने भी इस समझौते की पुष्टि की है. क्विंट डिजिटल मीडिया लिमिटेड ने शेयर बाजारों को भेजी एक नियामकीय सूचना के जरिए यह जानाकारी दी है.
भारत का मीडिया खतरों से घिरा हुआ है, लेकिन जनता को इसकी परवाह कब होगी?
भ्रामक, सनसनीखेज और मनगढ़ंत दावे: रूस-यूक्रेन और जंहागीरपुरी हिंसा पर सूचना मंत्रालय ने मीडिया के लिए जारी की एडवाइजरी