एमसीडी का बुलडोजर जब शाहीन बाग पहुंचा तब स्थानीय लोग और दुकानदार विरोध प्रदर्शन करने लगे, इसके बाद अधिकारी बुलडोजर लेकर वापस चले गए.
उन्होंने हमसे कहा, “हमें नहीं पता था कि आज बुलडोजर आने वाला है. हमें कोई नोटिस नहीं मिला. यहां वैसे भी कोई अवैध अतिक्रमण नहीं है. कुछ दिन पहले विधायक अमानतुल्लाह खान आए थे. उन्होंने मेन रोड से रेहड़ी- पटरी वालों को दुकानें हटाने का अनुरोध किया था.”
मीडिया से नाराज लोग
शाहीन बाग में हुई कार्रवाई की मीडिया कवरेज से स्थानीय लोग और दुकानदार काफी नाखुश दिखे. इस दौरान उन्होंने “गोदी मीडिया हाय हाय” के नारे लगाए.
जाहिद कहते हैं, “बढ़ती महंगाई, बिजली संकट, ऐसे बहुत अहम मुद्दे हैं जिन पर मीडिया को बात करनी चाहिए. लेकिन ये लोग शाहीन बाग को बदनाम कर रहे हैं और इस मामूली सी कार्रवाई को सांप्रदायिक बना रहे हैं.”
जूते के शोरूम के मालिक आफताब अहमद कहते हैं, “मीडिया वाले तिनके का पहाड़ बना रहे हैं. इसके कारण इलाके की बदनामी होती है. जो लोग शाहीन बाग सामान खरीदने आते हैं वे मीडिया की कवरेज देखकर शायद नहीं आएंगे.”
अतिक्रमण की कार्रवाई पूरी नहीं होने के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पुलिस कमिश्नर और एसडीएमसी के कमिश्नर को चिट्ठी लिखी और कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने शाहीन बाग में बुलडोजर को रोका. उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के लिए कार्रवाई की जाए.
ताजा जानकारी के अनुसार साउथ दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यान ने एमसीडी कमिश्नर को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि वह सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं.
दिल्ली पुलिस से फोर्स मिलने के बाद दक्षिण दिल्ली एमसीडी ने अगले 5 दिनों तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने की तैयारी पूरी कर ली. 11 से 13 मई तक एमसीडी मेहरचंद मार्केट, लोधी कॉलोनी, साईं मंदिर, जेएलएन मेट्रो, इस्कॉन मंदिर, धीरसेन मार्ग, कालका देवी मार्ग और कालिंदी कुंज इलाके में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाएगा.