देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के कुल 3157 नए मामले आए सामने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन यूरोपीय देश जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस के दौरे पर, उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक अस्पताल में 18 साल की नर्स की लाश लटकी मिली थी, अब पुलिस ने कहा प्रेमी के शादी करने से इनकार करने पर युवती ने फंदे से लटककर दी जान, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने औरंगाबाद में कहा कि उन्हें चार मई से मस्जिदों पर लाउडस्पीकर की आवाज सुनाई नहीं देनी चाहिए और अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब शिकागो में बड़े स्तर पर फायरिंग के कई मामले आए सामने.
होस्ट: अवधेश कुमार
प्रोड्यूसर: रौनक भट
एडिटर: सैफ अली इकराम
***
आप इन चैनलों पर भी सुन सकते हैं न्यूज़ पोटली :Apple Podcasts | Google Podcasts | Spotify | Castbox | Pocket Casts | TuneIn | Stitcher | Breaker | Overcast | JioSaavn | Podcast Addict | Headfone