आईआईएमसी में हुई छह नियुक्तियां योग्यता की अनदेखी, आरक्षण की अनदेखी, संघ के लोगों की भर्ती और मानकों में हेरफेर के आरोपों से घिर गई हैं.
भारतीय अध्ययन केंद्र की स्थापना का उदेश्य प्राचीन भारतीय संस्कृति, साहित्य व ज्ञान पर अध्ययन व शोध बताया गया है. पांच सालों तक उपाध्याय ने हिंदू धर्म और प्राचीन भारतीय इतिहास से जुड़े विषयों को पढ़ाया है ऐसे में उन्हें आईआईएमसी में पत्रकारिता पढ़ाने की जिम्मेदारी दे दी गई. वो भी पोलिटिकल रिपोर्टिंग. इसको लेकर न्यूज़लॉन्ड्री ने आईआईएमसी के महानिदेशक संजय द्विवेदी से कुछ सवाल भेजा था, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया.
एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति की योग्यता में आठ साल पढ़ाने या रिसर्च का अनुभव शामिल था. उपाध्याय 2016 तक पत्रकारिता में थे और वहां से निकलकर वे भारतीय अध्ययन केंद्र से जुड़ गए. ऐसे में उनका पढ़ाने का अनुभव पांच साल का ही हुआ. इसको लेकर न्यूज़लॉन्ड्री ने जब उपाध्याय से बात की तो वे कहते हैं, ‘‘जो अहर्ता आईआईएमसी ने मांगी थी उसे मैं पूरा करता हूं. बाकी इसके बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है.’’
2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी उपाध्याय शामिल हो चुके हैं. 27 अप्रैल को ( न्यूज़लॉन्ड्री से बातचीत के बाद ) उन्होंने सोशल मीडिया पर आईआईएमसी ज्वाइन करने की जानकारी साझा की. हालांकि वे वहां पढ़ा रहे थे और यहां होने वाले शैक्षिक गतिविधियों में भी शामिल हो रहे थे. 27 अप्रैल को आईआईएमसी में एक कार्यक्रम हुआ था. जिसमें सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर आने वाले थे, हालांकि बाद में वे नहीं आए. इस कार्यक्रम में उपाध्याय ने बिहार और उत्तर प्रदेश के संवाद इतिहास पर विचार रखा.
आईआईएमसी में उपाध्याय हिंदी पत्रकारिता, रेडियो और टेलीविजन के छात्रों को पॉलिटिकल रिपोर्टिंग और अंग्रेजी पत्रकारिता के छात्रों को विज्ञापन पढ़ाते हैं. रेडियो और टेलीविजन के एक छात्र ने न्यूज़लॉन्ड्री को बताया, ‘‘अक्सर ही वो वर्तमान सरकार का गुणगान करने लगते हैं. कई बार वो संतुलन बनाने की कोशिश करते नज़र आते हैं.’’
उपाध्याय हिंदी भाषा में पढ़ाते हैं, जिस कारण अंग्रेजी पत्रकारिता के कुछ छात्रों ने विरोध दर्ज कराया था. इसके बाद उनकी क्लास बंद कर दी गई. यहां पढ़ने वाले एक छात्र ने बताया, ‘‘हमारी क्लास में केरल और दूसरे राज्यों के भी छात्र हैं. जिन्हें हिंदी समझ में नहीं आती है. उन्होंने ही विरोध किया था. हालांकि मुझे उनकी क्लास ठीक लगी. प्रैक्टिकल तरीके से पढ़ाते हैं.’’
ईडब्ल्यूएस कोटा पर संजय द्विवेदी की पूर्व सहयोगी का चयन
ईडब्ल्यूएस यानी इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन कोटे में मीता उज्जैन का चयन हुआ है. न्यूज़लॉन्ड्री के पास मौजूद डॉक्यूमेंट में लिखा है, ‘‘ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत किसी उम्मीदवार ने अप्लाई नहीं किया. जिसके बाद चयन समिति ने सिफारिश की है कि भारत सरकार के मौजूदा निर्देश के तहत इस पद पर जनरल कैटेगरी की वेटिंग लिस्ट में मौजूद पहले उम्मीदवार का चयन किया जा सकता है.’’
जनरल कैटेगरी में मीता उज्जैन और धीरज शुक्ला वेटिंग लिस्ट में थे. उज्जैन पहले नंबर पर थीं, इस तरह उन्हें चुन लिया गया. मीता 2005 से माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में विज्ञापन और पीआर विभाग में सहायक प्रोफेसर थीं. बाद में उन्हें संस्थान के नोएडा कैंपस की भी जिम्मेदारी दी गई. 2020 में यूजीसी के प्रावधानों के तहत नोएडा कैंपस बंद कर दिया गया तो वो वापस भोपाल चली गईं.
आपको बता दें कि आईआईएमसी के वर्तमान महानिदेशक संजय द्विवेदी 10 वर्ष से अधिक समय तक इसी माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष रहे हैं. बताया जाता है कि 2018 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के इन्हें कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा ज्वाइन करने और बाद में कमलनाथ की सरकार गिरने के बाद 2020 में इन्हें माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय कुलपति नियुक्त कर दिया गया. कुछ ही दिनों बाद द्विवेदी आईआईएमसी के डीजी बनकर दिल्ली आ गए.
नाम गोपनीय रखने की शर्त पर माखनलाल कैंपस से जुड़े एक शिक्षक बताते हैं, "मीता जी, द्विवेदीजी की करीबी हैं. दोनों ने लंबे समय तक साथ में कामकाज किया है. हर आदमी अपने लोगों को फायदा पहुंचाता है."
आईआईएमसी का कहना है कि एसोसिएट प्रोफेसर के लिए कोई ईडब्ल्यूएस कोटे का उम्मीदवार नहीं मिला. इसमें भी एक पेंच है जिसकी वजह से कोई उम्मीदवार नहीं मिला. दरअसल एसोसिएट प्रोफेसर के लिए फॉर्म भरने वाले कुछ लोगों को इंटरव्यू में इसलिए शामिल नहीं किया गया क्योंकि इसकी योग्यता पे-स्केल 10 थी. यानी इसके लिए वहीं पात्र माना जाएगा जिसका पे स्केल 10 हो. अब देखिए आईआईएमसी ने अपने यहां असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जो वेतन का मानक 10 पे-स्केल रखा है. 10 पे-स्केल का अर्थ है 57,700 रुपए से 1,82,400 रुपए प्रतिमाह वेतन. अगर आप ईडब्ल्यूएस कोटे के लिए सरकार के तय मानक की बात करें तो इसका लाभ उन्हीं को मिल सकता है जिनके पूरे परिवार की सलाना आमदनी आठ लाख हो. यह सरकार की नीतियों में मौजूद खामियों और मनमानियों का सबूत है. एक तरफ आप पे स्केल 10 रखते हैं, दूसरी तरफ ईडब्ल्यूएस कोटा की सीमाएं भी तय हैं. इस गड़बड़ी के कारण ईडब्ल्यूएस कोटे में योग्य उम्मीदवार मिल ही नहीं सकता था.
प्रोफेसर अपूर्वानंद एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर कहते हैं, ‘‘एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर ईडब्ल्यूएस कोटा अर्थविहीन हो जाता है. ईडब्ल्यूएस में जो इनकम सीलिंग है, असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी में ही वह सीलिंग खत्म हो जाती है. अब कोई पहले असिस्टेंट प्रोफेसर होगा उसके बाद ही एसोसिएट प्रोफेसर बनेगा. ऐसे में यह एक मजाक भर है.’’
जहां एसी-एसटी के लिए आरक्षित पदों पर नियुक्ति नहीं होती तो उस पद को अगले साल भरने की प्रक्रिया है, वहीं नियम के मुताबिक ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित पद अगर खाली रहता है तो उसे अगले साल नहीं भरा जा सकता है.
31 जनवरी, 2019 को कार्मिक मंत्रालय द्वारा ईडब्ल्यूएस को लेकर जारी डॉक्यूमेंट के 6.3 पॉइंट पर लिखा है, अगर किसी भी भर्ती वर्ष में ईडब्ल्यूएस की पोस्ट उपयुक्त उम्मीदवार की कमी के कारण नहीं भरी जाती तो उस विशेष भर्ती वर्ष के लिए ऐसी रिक्तियों को अगले भर्ती वर्ष में बैकलॉग के रूप में आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.
लेकिन क्या ईडब्ल्यूएस की पोस्ट पर जनरल कैटेगरी के वेटिंग वाले उम्मीदवार को लाया जा सकता है. इसको लेकर कोई स्पष्ट दिशानिर्देश सामने नहीं आया है. अलग-अलग विश्वविद्यालयों में उच्च पदों पर बैठे प्रोफेसरों और अधिकारियों की इसको लेकर अलहदा राय है. ज्यादातर का मानना है कि ऐसा मुमकिन नहीं है. वहीं कुछ का कहना है कि ईडब्ल्यूएस बिलकुल नया है, सरकार खुद इसको लेकर स्पष्ट नहीं है.
नियुक्ति को लेकर शिकायत
न्यूज़लॉन्ड्री को मिली जानकारी के मुताबिक आईआईएमसी में हुई नियुक्ति को लेकर दो शिकायतें अब तक दर्ज की गई हैं. एक शिकायत भोपाल के रहने वाले शैलेन्द्र सिंह ने की है.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय को लिखे पत्र में सिंह ने आरोप लगाया है कि आईआईएमसी में सह-अध्यापक और सहायक अध्यापक की नियुक्तियों में अनियमितता का मामला सामने आया है. अपनी शिकायत में सिंह पवन कौंडल की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए लिखते हैं, "सह अध्यापक पद के लिए स्क्रूटनी कमेटी द्वारा रेगुलर पे-स्केल (लेवल 10) नहीं होने का हवाला देकर मुझे इंटरव्यू के लिए आमंत्रित नहीं किया गया. परंतु एक अन्य अभ्यार्थी डॉक्टर पवन कौंडल को रेगुलर पे-स्केल (लेवल-10) की पात्रता नहीं होने पर भी साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया एवं उन्हें नियुक्ति भी दे दी गई."
पवन कौंडल की नियुक्ति एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में आरक्षित एससी कैटेगरी में हुई है. सिंह ने हमें आईआईएमसी से प्राप्त मेल भी दिखाया जिसमें लिखा गया है, ‘‘सहायक प्राध्यापक, स्तर 10 के पद पर नियमित वेतनमान में आठ वर्ष के शिक्षण अनुभव/उद्योग के अनुभव का प्रमाण पत्र संलग्न नहीं है.’’
कौंडल के साथ काम करने वाले एक कर्मचारी नाम नहीं छापने की शर्त पर न्यूज़लॉन्ड्री को बताते हैं, ‘‘कौंडल की नियुक्ति आईआईएमसी की पत्रिका के लिए असिस्टेंट एडिटर के तौर पर हुई थी. उनका वेतन कितना था यह तो नहीं बता सकते लेकिन एसोसिएट प्रोफेसर नियुक्त होने से पहले तक वे असिस्टेंट एडिटर ही थे. कैंपस में रहते हुए जरूर गेस्ट फैकल्टी के रूप में उन्होंने क्लास ली थी, लेकिन इस पोस्ट के लिए पात्रता में आठ साल का पढ़ाने या रिसर्च के अनुभव की मांग की गई है. अब जब इनका चयन ही असिस्टेंट एडिटर के तौर पर हुआ है तो इनको जॉब क्यों दी गई यह समझ से परे हैं.’’
इसी पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले एक उम्मीदवार न्यूज़लॉन्ड्री को बताते हैं, ‘‘इनकी नियुक्ति 2011 में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर आईआईएमसी के जनरल में हुई थी. आईआईएमसी का जो जनरल है वो एकेडमिक रिसर्च नहीं है. एकेडमिक रिसर्च का मतलब होता है, मान लीजिए मेरे तहत आईसीएचआर का प्रोजेक्ट चल रहा हो, और मैंने किसी को रिसर्च असिस्टेंट या रिसर्च एसोसिएट नियुक्त कर लिया. उसे एकेडमिक रिसर्च पोजीशन कहते हैं और इसे अनुभव में शामिल किया जाता है. एक रिसर्च पर आधारित जनरल का असिस्टेंट एडिटर होने के कारण उसको आप एकेडमिक रिसर्च का अनुभव नहीं मान सकते हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि उन्हें इंटरव्यू के लिए क्यों बुलाया गया.’’
उम्मीदवार बताते हैं कि भले ही पवन का चयन एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में किया गया है लेकिन वो अब भी अपनी पुरानी भूमिका में ही हैं. उन्हें पब्लिकेशन डिवीजन में रखा गया है. अगर उनसे वहीं काम कराना था तो बतौर एसोसिएट प्रोफेसर क्यों ज्वाइन कराया गया?
इसको लेकर न्यूज़लॉन्ड्री के पास मौजूद डॉक्यूमेंट में लिखा है कि डॉ कौंडल प्रकाशन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं. वे राजभाषा विभाग के भी प्रभारी होंगे.
शिकायकर्ताओं का कहना है कि कौंडल का पे-स्केल 10 नहीं था, जबकि ज्वाइन करने के बाद पे-स्केल 13 मिल रहा है. इसको लेकर न्यूज़लॉन्ड्री ने पवन कौंडल से बात की. उन्होंने आरोप के बारे में जानकारी होने से इंकार कर दिया.
नियुक्तियों में हुई गड़बड़ियों और शिकायतों को लेकर आईआईएमसी के महानिदेशक संजय द्विवेदी को हमने कुछ सवाल भेजे हैं. इनका जवाब उन्होंने एक वाक्य में दिया. उन्होंने लिखा, ‘‘सभी चयन नियमानुसार हुए हैं. स्क्रूटनी कमेटी और चयन समिति ने सभी नियमों को देखकर ही नियुक्तियां की हैं.’’
आईआईएमसी से जुड़े लोगों का मानना है कि संजय द्विवेदी के आने के बाद आईआईएमसी वर्तमान सरकार के एजेंडे को बढ़ाने में लगा हुआ है. चाहे वो विदेशी मीडिया को लेकर किया जाने वाला रिसर्च हो या यहां होने वाले कार्यक्रम. यहां होने वाली नियुक्तियों में हर जगह सरकार की छाप साफ नजर आती है.