बनारस के अस्सी चौराहे पर स्थित पप्पू की चाय की दुकान. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार तारीख की शाम को चाय पी और पान खाया. प्रधानमंत्री के आगमन से महज कुछ मिनट पहले न्यूज़लॉन्ड्री ने बनारस की इस मशहूर अड़ी पर मौजूद लोगों से बातचीत की. पप्पू की अड़ी बनारस में राजनीतिक परिचर्चा और बौद्धिक बहसों का केंद्र रही है. इस दुकान के ऊपर मशहूर साहित्यकार काशीनाथ सिंह ने एक किताब भी लिखी है. जिसका नाम 'काशी का अस्सी' है.
इस किताब के आधार पर मशहूर फिल्मकार डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने 'मौहल्ला अस्सी' नाम से फिल्म भी बनाई है. अपनी विविध राजनीतिक उपस्थिति के लिए जानी जाने वाली पप्पू की अड़ी का रंग अब काफी हद तक बदल चुका है. कभी यहां पर समाजवादी. वामपंथी, कांग्रेसी और राष्ट्रवादी विचारों के समर्थकों का जमावड़ा होता था. लेकिन बीते सात-आठ सालों में इस अड़ी की राजनीतिक विविधता सिकुड़ गई है. अब यहां ज्यादातर राष्ट्रवादी भाजपा समर्थक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों का जमावड़ा होता है. हमने इस अड़ी पर एक बैठकी का जायजा इस वीडियो में लिया है.
पूरा वीडियो देखें-