छत्तीसगढ़: कांग्रेस कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने पत्रकार को किया गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने पत्रकार और राजनीतिक व्यंग्यकार नीलेश शर्मा को कांग्रेस कार्यकर्ता खिलावन निषाद की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया.

Article image

एक ओर जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी फ्री स्पीच यानि बोलने की आज़ादी की बात करते हैं और पत्रकारों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई पर सरकार की आचोलना करते हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में पत्रकार को व्यंग करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया.

रायपुर पुलिस ने पत्रकार और राजनीतिक व्यंग्यकार नीलेश शर्मा को कांग्रेस कार्यकर्ता खिलावन निषाद की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया. निषाद ने अपनी शिकायत में कहा कि पत्रकार अपने वेब पोर्टल indiawriters.co.in पर, अपने चर्चित कॉलम 'घुरवा के माटी' के जरिए झूठी ख़बरें फैला रहे हैं. वह कांग्रेस पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिशें कर रहे हैं. नीलेश वेबसाइट के साथ-साथ ‘India Writers’ मैगज़ीन के संपादक भी हैं.

रायपुर के सिविल लाइन पुलिस ने पत्रकार निलेश शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 505 (1)(b) और 505 (2) के तहत केस दर्ज कर अदालत में पेश किया. जहां से कोर्ट ने पत्रकार को जेल भेज दिया.

रायपुर के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, उन्होंने अफवाहें और फेक न्यूज़ फैलाने के लिए, संबंधित धाराओं के तहत पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच जारी है.

छत्तीसगढ़ पुलिस ने इससे पहले भी एक स्थानीय वेब पोर्टल के दो पत्रकारों को कांग्रेस विधायकों से संबंधित भ्रामक और निराधार रिपोर्ट प्रकाशित करने और उनसे पैसे वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

Also see
article imageअमेरिका का आरोप: स्वतंत्र मीडिया की आवाज दबा रहा है रूस
article imageजय प्रकाश चौकसे: “एक ऐसा लेखक जिनको पढ़ने के लिए हम अखबार खरीदते थे”

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like