एंकर समधीश भाटिया ने स्कूपव्हूप के सीईओ पर लगाया यौन शोषण का आरोप

स्कूपव्हूप की सहयोगी कंपनी व्हूपस्कूप ने कोर्ट में याचिका दायर कर समधीश और सात्विक को इस मामले में कोई भी जानकारी मीडिया में नहीं देने को कहा है.

WrittenBy:आयुष तिवारी
Date:
Article image
  • Share this article on whatsapp

मिश्रा कहते हैं कि भाटिया के वकील ने उनसे “कुछ दिन बाद” संपर्क किया, और मिश्रा के हाथों भाटिया को हुए “मानसिक और शारीरिक अवसाद” के लिए “नकद” 7 करोड़ रुपए की मांग की. मिश्रा आरोप लगाते हैं, “उसने कहा कि अगर आप मना करते हैं तो हम आपके खिलाफ उत्पीड़न और हिंसा का मुकदमा करेंगे और आप उससे मुकर भी नहीं पाओगे क्योंकि आप उन्हें माफी भेज चुके हो.”

भाटिया को भेजी गई माफी को मिश्रा समझाते हैं, “मैं समझता हूं कि ऐसी माफी के साथ, आप कुछ भी कहानी गढ़ सकते हो और वो सही लगेगी. लेकिन मुझे वास्तव में बुरा लगा. कोई भी सही मूल्यों वाला व्यक्ति बुरी तरह पीने के लिए अगले दिन माफी मांगेगा.”

मिश्रा ने यह भी कहा भाटिया के आरोप “सरासर झूठ” हैं और “मुझे नुकसान पहुंचाने के इरादे” और पैसे वसूलने के लिए गढे गए हैं: “अगले कुछ हफ्तों के लिए उसने अपने प्रभाव का इस्तेमाल मुझसे ये रकम वसूलने के लिए किया. उसने वो शिकायत दर्ज की है, जिसमे दावा है कि मैं खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. वो मुझसे ज्यादा वजन वाला और ताकतवर है. उसने मुझे उस हालत में देखा कोई भी समझदार व्यक्ति घर से चला जाता. किसने उसे ऐसा करने से रोका?”

“उसकी सीधी सी पेशकश थी, तुम मुझे पैसे दो और मैं ये शिकायत और मामला भी वापस ले लूंगा. नवम्बर में हुई एक और मीटिंग में उसने अनस्क्रिप्टेड में 50 प्रतिशत किस्सेदारी मांगकर, ‘सब गायब हो जाएगा’ की बात की. दो हफ्ते बाद, वो ऋषि से ब्लू टोकाई में मिला. वो बस यूट्यूब चैनल चाहता था और बाकी सब हम रख सकते थे, उसने ये भी कहा की वो मामला खत्म कर देगा.

“उसने मुझे घेरने के लिए उस रात की बातों को भी बुरी तरह तोड़-मरोड़ कर पेश किया. उससे डरकर, उसके प्रभाव और वो जो भी कर सकता है से डरकर, मैंने सुलह की कोशिश की. मैंने उसकी मान मानने की भी पेशकश की अगर वो उचित रकम पर राजी हो जाए. उसका आखिरी प्रस्ताव 3.5 करोड़ रुपए का था, जो मेरी पहुंच के बाहर था.”

इस वसूली के प्रमाण के तौर पर, मिश्रा ने न्यूज़लॉन्ड्री के साथ एक रिकॉर्डिंग का कुछ हिस्सा साझा किया, जो कथित तौर पर “दिसंबर के अंत और जनवरी के मध्य में” भाटिया के वकील रितेश दुबे और “मिश्रा के एक सहयोगी” के बीच की फोन कॉल है. न्यूज़लॉन्ड्री स्वतंत्र रूप से इस रिकॉर्डिंग को सत्यापित नहीं कर पाई है.

सहयोगी: यार बेसिकली, मुझे सात्विक से एक नया ऑफर मिला है..... जो तुमने दूसरा 3.5 करोड़ का ऑफर दिया था…. मतलब वो कह रहा है की वो उससे राजी है.

दुबे: हम्म्म. वो उससे राजी है?

सहयोगी: हां, वो इतना देने को राजी है. सात करोड़ उसके लिए ज्यादा हैं. लेकिन वो ऐसा था कि, ‘3.5 करोड़ देने को मैं राजी हूं.”

दुबे: ओके, तो मैं उसे (भाटिया) मैसेज कर देता हूं. मुझे नहीं मालूम कि वो दिल्ली में है भी क्योंकि उसने शादी कर ली और वो अपनी छुट्टी पर गया है.

बातचीत दुबे के भाटिया के जवाब आने के बाद संपर्क करने पर खत्म हो जाती है.

ये ऑडियो क्लिप साझा करने के बावजूद मिश्रा का कहना है कि उन्होंने भाटिया को पैसे की कोई पेशकश नहीं की (जबकि उनके सहयोगी दुबे से रिकॉर्डिंग में यही कहते हैं). मिश्रा ने कहा, “समधीश ने मुझसे 3.5 करोड़ मांगे थे और मैंने कहा मेरे पास इतनी नगदी नहीं है.”

मिश्रा ने न्यूज़लॉन्ड्री को यह भी बताया कि उन्हें 7 और 8 अक्टूबर 2021 की रात को “अपने किए बर्ताव का बहुत पछतावा है”, लेकिन घटनाओं को गलत तौर पर पेश किया गया है: “मैं मानता हूं कि मेरी हरकतें भद्दी, उपद्रवी और मुझसे अपेक्षित नहीं थीं और मैं अपने बर्ताव के लिए बहुत शर्मिंदा भी हूं. मैंने अपने परिवार, मेरी कंपनी, मेरे सहकर्मियों और मेरे सह-संस्थापकों को शर्मिंदा किया है. लेकिन मैं इसको एक घिनौनी कहानी नहीं बनने दूंगा ताकि एक लालची सहकर्मी अपना बदला निकाल सके.”

पिछले कुछ महीने मेरे और मेरी पत्नी के लिए अत्यधिक कठिन रहे हैं. ऐसा शायद ही कोई दिन होगा जब हममें से एक टूट न जाता हो. और आपको एक जगह पर सीमा रेखा खींचनी पड़ती है कि बस बहुत हुआ, मैं अब और प्रताड़ित नहीं होऊंगा.

जब उसे (भाटिया) समझ आ गया कि उसे वो पैसा नहीं मिलेगा, तो उसने वो रहस्य्मयी पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाली (6 जनवरी). ऐसा उसने पिछले साढ़े तीन महीनों में क्यों नहीं किया ?”

भाटिया का जबरन वसूली से इनकार: 'वो मुझे चुप कराने के लिए पैसे दे रहे थे’

मिश्रा के दावों के बारे में पूछे जाने पर कि भाटिया ने शराब के नशे में स्कूपव्हूप के कुछ कर्मचारियों को निकालने की मांग की थी, भाटिया ने न्यूज़लॉन्ड्री को बताया कि यह जानकारी यौन उत्पीड़न की शिकायत से जुड़ी हुई नहीं है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मिश्रा ने जो बातें बताईं वह सही नहीं है.

भाटिया ने कहा, "मैंने जो घटनाक्रम बताया मैं उसके साथ पूरी तरह से खड़ा हूं. मुझे लगता है कि सात्विक ने अपनी स्टोरी बहुत अच्छे से लिखी है. ये सरासर झूठ है.” उन्होंने आगे कहा, मैं चाहूं तो बिंदुवार सभी बातों का खंडन कर सकता हूं लेकिन मैं उनके स्तर तक गिरना नहीं चाहता.”

हालांकि उन्होंने इन आरोपों का जोरदार खंडन किया कि उन्होंने मिश्रा से पैसों की उगाही की कोशिश की. भाटिया के अनुसार, वह मिश्रा ही थे जिन्होंने कथित यौन उत्पीड़न के बारे में चुप रहने के लिए उन्हें पैसे की पेशकश की थी. भाटिया ने कहा, "जो वह दावा कर रहे हैं कि मेरे वकील ने उतनी राशि की उनसे मांग की थी, वास्तव में वह मुझे उतना मुझे चुप कराने के लिए दे रहे थे. उन्होने मेरे वकील को बुलाकर यह प्रस्ताव दिया था.”

भाटिया ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूपव्हूप के सह संस्थापक प्रतिम मुखर्जी, जिन्हें ऋषि भी कहा जाता है, ने भी उन्हें कंपनी एचआर के सामने शिकायत को वापस लेने के लिए ऑफर दिया था.

भाटिया ने न्यूज़लॉन्ड्री को बताया, “मैं 22 अक्टूबर 2021 को ऋषि और स्कूपव्हूप एचआर मैनेजर पूनम सपरा से मिला था. मैंने अपनी तीन मांगों को दोहराया. तभी ऋषि ने मुझसे पूछा कि मुझे क्या चाहिए”. मैंने उनसे कहा कि कानून में एक निर्धारित प्रक्रिया है जिसका कंपनी को पालन करना होता है- एक आईसीसी जांच. इस पर ऋषि ने कहा कि जांच नहीं हो सकती क्योंकि इससे स्कूपव्हूप का गुड ग्लैम के साथ सौदा खराब हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अन्य संभावनाएं खुली हैं. उन्होंने मुझे अनस्क्रिप्टेड में अधिक इक्विटी की भी पेशकश की.”

भाटिया ने कहा कि वह इस तरह सवाल-जवाब से हतप्रभ थे और उन्होंने बैठक में मुखर्जी से कहा, "मैंने उनसे पूछा कि क्या वह गंभीर हैं? मैंने कहा, 'जिन मूल्यों पर स्कूपव्हूप चल रही है क्या वह आपके लिए कोई मायने नहीं रखते?”.

भाटिया ने यह सवाल भी किया कि मिश्रा ने 7 और 8 अक्टूबर 2021 की रात के मेरे व्यवहार को लेकर क्यों किसी से शिकायत नहीं की. “क्या उन्होंने कंपनी में किसी को इसकी सूचना दी थी? वह एचआर या किसी और को इसकी सूचना दे सकते थे”, भाटिया ने कहा.

कानूनी प्रक्रिया

6 जनवरी को, अनफिल्टर्ड के भाटिया के द्वारा कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के इंटरव्यू का ट्रेलर जारी किया, तो एंकर को व्हूपस्कूप मीडिया, जो 12 अक्टूबर 2021 को पंजीकृत हुई सहयोगी कंपनी है, की “शिकायत टीम” को ईमेल मिला.

उसमें कहा गया, “ये आपके द्वारा यौन प्रताड़ना का आरोप लगाती हुई ईमेल से सम्बंधित है. कृपया आप आश्वस्त रहें कि हम यौन प्रताड़ना के आरोपों को बहुत गंभीरता से लेते हैं.”

न्यूज़लॉन्ड्री के द्वारा देखे गए इस ईमेल आदान-प्रदान में इस टीम ने, एंकर को अपनी शिकायत से सम्बंधित दस्तावेज पेश करने, गवाहों की जानकारी और एक “तारीख और समय देने को कहा जब हम आपसे मिलकर कार्रवाई को आगे बढ़ा सकें.”

अक्टूबर 2021 में शिकायत करने के बाद ये पहली बार था जब भाटिया से कंपनी ने संपर्क किया.

7 जनवरी को भाटिया ने अपना जवाब भेजा. उन्होंने पूछा, “क्या मैं जान सकता हूं कि इस शिकायत टीम में कौन-कौन है? मेरे लिए यह जरूरी है क्योंकि स्कूपव्हूप अनस्क्रिप्टेड में 6 साल तक काम करने के बाद भी मैंने ऐसी किसी टीम के बारे में नहीं सुना, और इसलिए कि मेरे और इस टीम के बीच विश्वास बना रहे, साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करने के लिए की यह मामला एक हद तक निष्ठापूर्ण तरीके से चले, मेरे लिए है जानना जरूरी है कि इस टीम में कौन-कौन हैं."

जब उन्हें इसका जवाब नहीं मिला तो भाटिया ने व्हूपस्कूप मीडिया को 12 जनवरी को दोबारा लिखा. उन्होंने लिखा, “मैं शिकायत टीम के द्वारा की जा सकने वाली कार्यवाही की आवश्यकता के लिए हर प्रकार का सहयोग दस्तावेज सबूत इत्यादि मुहैया कराने का इच्छुक हूं. लेकिन बहुत अच्छा होगा कि निम्नलिखित सवालों का जवाब मिल सके. 1. क्या यह शिकायत टीम आईसीसी के अंतर्गत काम कर रही है? अगर हां तो कृपया टीम की कार्यकारिणी साझा करें. 2. क्या इस शिकायत टीम के पास पेशा कानून के अंतर्गत आईसीसी जैसे अधिकार और शक्तियां दी गई हैं?"

भाटिया ने यह भी स्पष्ट किया कि वे किसी भी प्रकार के मुंह बंद रखने के आदेश, जानकारी न बाहर देने की शर्त को नहीं मानेंगे, भले ही शिकायत टीम या आईसीसी या और कोई कमेटी किसी भी प्रकार की कार्यवाही लेने का निर्णय करे भी या नहीं."

19 जनवरी को व्हूपस्कूप पटियाला हाउस अदालत पहुंच गया, जहां उन्होंने एक सिविल मामले के जरिए भाटिया और मिश्रा के खिलाफ अस्थाई रूप से चुप रहने के आदेश का आवेदन किया. उनका तर्क था कि अगर यौन प्रताड़ना के आरोप सार्वजनिक हुए तो स्कूपव्हूप की छवि को हानि पहुंचेगी.

अपने खिलाफ व्हूपस्कूप के केस को लेकर मिश्रा कहते हैं, "यह जवाब तो कंपनी को देना चाहिए. मेरी इस पर कोई टिप्पणी नहीं है."

22 जनवरी को हुई पहली सुनवाई में पटियाला हाउस अदालत में भाटिया और मिश्रा पर पाबंदी लगाने से इनकार कर दिया. जज ने कहा, "इस समय, अदालत का यह मानना है, यह नहीं कहा जा सकता कि जिस इंस्टाग्राम पोस्ट की बात हो रही है, जिसे प्रतिवादी नंबर 1 (भाटिया) ने पोस्ट किया है, किसी भी तरह से अपमानजनक/प्रताड़ित करने वाली/अश्लील/असभ्य/मानहानि करने वाली है. यह केवल वादी की आशंका है कि प्रतिवादी नंबर दो (मिश्रा) और उनकी पत्नी और/या कोई और व्यक्ति/संस्थान, किसी भी प्रकार का मानहानि सामग्री, सोशल मीडिया/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/प्रिंट मीडिया पर प्रकाशित करेगा या फैलाएगा."

मामले की दूसरी सुनवाई 1 फरवरी सुबह 10:00 बजे के लिए निश्चित थी. भाटिया, जिन्हें शिकायत टीम ने 12 जनवरी के बाद से संपर्क नहीं किया था को सुबह 9:59 पर एक ईमेल मिला जिसमें जानकारी दी गई कि शिकायत टीम में एचआर मैनेजर पूनम सपरा और वकील सुकून के एस चंदेले हैं.

स्कूपव्हूप की ईमेल कहती थी, "कार्यवाही कुछ इस प्रकार की है कि आपके और आपके द्वारा आरोपित किए गए व्यक्ति के हित में हम सारी प्रक्रिया खत्म होने तक पूरी गोपनीयता को प्रोत्साहित करते हैं."

उसमें यह भी था कि शिकायत की "प्रारंभिक सुनवाई" 4 फरवरी को दिल्ली में वसंत कुंज के रीजस बिजनेस सेंटर में की जाएगी.

भाटिया के वकील दुबे ने उसी दिन दोपहर करीब 1:00 बजे इसका जवाब दिया. उन्होंने भाटिया की तरफ से लिखा, "इस परिस्थिति में, इस स्वघोषित 'शिकायत टीम' की ईमेल, केवल भटकाने का एक पैंतरा और सबूत पैदा करने के लिए एक बाद में आया हुआ ख्याल लगती हैं." उन्होंने यह भी कहा कि यह स्पष्ट नहीं था कि यह शिकायत टीम कानून के द्वारा निर्धारित आईसीसी, जिसको यौन प्रताड़ना के मामलों को देखने का जिम्मा मिलता है, से किस प्रकार से जुड़ी थी. दुबे ने आगे यह भी जोड़ा कि व्हूपस्कूप ने यह नहीं स्पष्ट किया कि "एक शिकायत टीम क्या है और उसे कार्यवाही के अधिकार और शक्तियां कहां से मिलती हैं."

शिकायत टीम की विश्वसनीयता पर महिलाओं का कार्यस्‍थल पर लैंगिक उत्‍पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 (पेशा) के अंतर्गत सवाल उठाते हुए, दुबे ने टीम को "व्हूपस्कूप की शह पर, कंपनी की छवि को बचाने और आरोपी को संरक्षण देने के लिए खड़ा किया गया एक ढोंग का कृत्य" बताया.

इस मामले की तीसरी सुनवाई 10 फरवरी के लिए निश्चित है जब भाटिया अपना जवाब दाखिल करेंगे. 16 नवंबर 2021 को इसी अदालत में उनके द्वारा मिश्रा के खिलाफ दाखिल किया गया मामला 24 जनवरी को सुना जाएगा.

न्यूजलॉन्ड्री ने स्कूपवूप से भाटिया की शिकायत और मिश्रा के दावों से संबंधित कुछ सवालों को लेकर संपर्क किया. यह रिपोर्ट उनकी तरफ से कोई जवाब आने पर अपडेट कर दी जाएगी. भाटिया के वकील का पूरा वक्तव्य आप यहां पढ़ सकते हैं.

Also see
article imageक्यों मीडिया को राहुल के भाषण में 'दूसरे भारत' की ओर ध्यान देना चाहिए?
article imageजम्मू कश्मीर: पत्रकार पर पीएसए लगाते हुए पुलिस ने कहा- आपकी रिहाई पूरी घाटी के लिए खतरा होगी
subscription-appeal-image

Power NL-TNM Election Fund

General elections are around the corner, and Newslaundry and The News Minute have ambitious plans together to focus on the issues that really matter to the voter. From political funding to battleground states, media coverage to 10 years of Modi, choose a project you would like to support and power our journalism.

Ground reportage is central to public interest journalism. Only readers like you can make it possible. Will you?

Support now

You may also like