जनज्वार के संपादक अजय प्रकाश के खिलाफ एफआईआर

विधानसभा चुनावों को कवर करने के दौरान संपादक अजय प्रकाश के खिलाफ उधम सिंह नगर में एफआईआर.

Article image

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों को कवर करने गए डिजिटल मीडिया संस्थान 'जनज्वार' के संपादक अजय प्रकाश के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने अजय के खिलाफ मुकदमा 7 फरवरी 2022 को उधम सिंह नगर के पुलभट्टा इलाके के आरटीओ की शिकायत पर दर्ज किया है.

एफआईआर में कहा गया है कि आरटीओ के द्वारा वाहन जांच की प्रक्रिया में अजय प्रकाश और उनके दो साथियों, विनोद कुमार गंगवार और अंकित गोयल ने बाधा डालने की कोशिश की. इसके बाद आरटीओ की शिकायत पर पुलिस ने इन तीनों लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता या आईपीसी की धारा 186,188, 269, 270, 353 और आपदा प्रबंधन नियम 2005 की धारा 56 के तहत मामला दर्ज किया.

FIR-copy-ajay-pulbhatta-thana.pdf
download

जनज्वार की खबर के मुताबिक उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान आरटीओ के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का विरोध किया. इस पर आरटीओ भड़क गए और उन्होंने कथित तौर पर उन्हें जेल भिजवाने की धमकी दी. इसके बाद उक्त आरटीओ और शिकायतकर्ता विपिन कुमार सिंह ने अजय प्रकाश और बाकी दोनों के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया.

Also see
article imageत्रिपुरा हिंसा: सोशल मीडिया पोस्ट के लिए लोगों को परेशान करना बंद करे पुलिस- सुप्रीम कोर्ट
article imageक्यों मीडिया को राहुल के भाषण में 'दूसरे भारत' की ओर ध्यान देना चाहिए?

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like