बाइडन पहले भी कई बार पत्रकारों को फटकार लगा चुके हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में एक पत्रकार के सवाल पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब बाइडन ने पत्रकार से माफी मांगी है.
डीएनए की खबर के मुताबिक, अपशब्द वाला वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रपति बाइडन ने पत्रकार को “फोन लगाकर माफी मांगी और कहा कि यह व्यक्तिगत नहीं है.”
यह वाकया 24 जनवरी का है, जब एक प्रेस कांफ्रेंस में फॉक्स न्यूज़ के रिपोर्टर पीटर डूसी ने राष्ट्रपति जो बाइडन से पूछा कि देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से मिड टर्म इलेक्शन में आपकी पार्टी का कितना नुकसान होगा.
इस पर बाइडन ने जवाब दिया कि इससे नुकसान नहीं फायदा होगा और इसके बाद पत्रकार को अपशब्द कहे.
इस घटना के बाद व्हाइट हाउस ने जो लिखित प्रतिलिपि जारी की उसमें भी गाली समेत बाइडन ने जो कहा वह लिखा गया है. इसे न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार की व्हाइट हाउस संवाददाता केटी रोजर्स ने ट्वीट भी किया है.
बाइडन पहले भी कई बार पत्रकारों को फटकार लगा चुके हैं. पिछले हफ्ते, फॉक्स न्यूज़ की एक महिला रिपोर्टर ने यूक्रेन मामले पर सवाल किया कि, आप रूस के राष्ट्रपति के पहले कदम उठाने का इंतजार क्यों कर रहे हैं? इस पर बाइडन ने गुस्से में कहा कि क्या बेवकूफी भरा सवाल है.