राकेश टिकैत ने गंभीर आरोप लगाने के बाद कहा कि जी हिंदुस्तान और रिपब्लिक भारत को हमें कोई भी इंटरव्यू नहीं देना है.
विवादित कृषि कानूनों को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में बुधवार को आर भारत न्यूज़ चैनल की महिला पत्रकार और भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत में तीखी बहस हो गई. बहस के दौरान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो में किसान नेता राकेश टिकैत कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मुझे आर भारत को जवाब नहीं देना है. आपको सुधार करने की जरूरत है. वह आगे कहते हैं कि इनकी वीडियो बनाओ ये यहां आकर बदतमीजी करते हैं.
इस दौरान महिला पत्रकार कहती हैं कि आपको जवाब क्यों नहीं देना है. सिर्फ एक सवाल का तो जवाब दे दीजिए. बदतमीजी तो हमारे साथ भी हो रही है. तभी राकेश टिकैत के समर्थक पीछे से भारतीय किसान यूनिय जिंदाबाद के नारे लगाने लगते हैं.
इसी दौरान एक बार फिर टिकैत आरोप लगाते हैं कि ये लड़की यहां पर आकर बदतमीजी करती है. फिजिकल टच करती है. राकेश टिकैत जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहते हैं कि आप फिजिकल टच करते हो, आप बदनाम करने की कोशिश करते हो. यहां से चले जाइए.
एक अन्य वीडियो में पुलिस से बात करते हुए राकेश टिकैत कहते हैं कि जी हिंदुस्तान और आर भारत को हमें कोई भी इंटरव्यू नहीं देना है. ये लड़कियों को भेजते हैं और फिजिकल टच करवाते हैं. ये बदनाम करने की कोशिश करते हैं. इनका 10 महीने से यही काम है.
इस पूरे विवाद पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर न्यूज़लॉन्ड्री से कहा, "कुछ पत्रकार किसान नेता राकेश टिकैत का इंटरव्यू करने के लिए इंतजार कर रहे थे, लेकिन काफी देर से टिकैत के समर्थक कह रहे थे कि इन्हें यहां से हटाओ. तभी यहां राकेश टिकैत भी आ जाते हैं और वह भी कहने लगते हैं कि इन्हें यहां से हटाओ, इनकी वीडियो बनाओ. ये यहां आकर फिजीकली टच करते हैं. यह सभी बातें एक दो मिनट ही हुईं उसके बाद राकेश टिकैत और अन्य पत्रकार आगे चले गए क्योंकि अन्य पत्रकारों को टिकैत से बात करनी थी. इसके बाद कुछ पुलिस वाले आकर महिला को वहां से ले गए."