पत्रकार फेनस्टर पर पहले से ही लोगों को सेना के खिलाफ भड़काने, गैरकानूनी अपराधों और आव्रजन कानून के उल्लंघन को लेकर मुकदमा चलाया जा रहा है.
म्यांमार ने गिरफ्तार किए गए अमेरिकी पत्रकार डैनी फेनस्टर पर दो नए आरोप लगाए है. सरकार ने फेनस्टर पर आतंकवाद और देशद्रोह का आरोप लगाया है. यह जानकारी उनके वकील थान जॉ आंग ने दी है.
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी साल मई महीने में म्यांमार छोड़ने से पहले गिरफ्तार किए गए पत्रकार पर केस दर्ज किए गए है. इन दोनों मामलों में अगर फेनस्टर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें आजीवन कारावास में रहना पड़ेगा.
37 वर्षीय फेनस्टर के खिलाफ नए आरोप अमेरिका के पूर्व राजनयिक और बंधकों को छुड़ाने के लिए काम कर रहे बिल रिचर्डसन के म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलिंग से मुलाकात के बाद लगाए गए हैं. मिन आंग हलिंग ने 1 फरवरी को तख्तापलट कर सत्ता पर कब्जा कर लिया था. जिसके बाद म्यांमार सेना ने पूरे देश में निर्वाचित सरकार के अधिकारियों को हिरासत में ले लिया.
पत्रकार फेनस्टर, म्यांमार के यांगून शहर में स्थित ऑनलाइन समाचार संस्थान फ्रंटियर म्यांमार के मैनेजिंग एडिटर है.
फेनस्टर के ट्रायल केस में मीडिया और नागरिकों के जाने पर रोक है. इस केस से जुड़ी कोई भी जानकारी सिर्फ उनके वकील के जरिए आती है. कई गवाहों के बयान के बावजूद यह अभी भी साफ नहीं है कि पत्रकार के खिलाफ आखिर किस अपराध के लिए केस चल रहा है.