निघासन पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत में पत्रकार के पिता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके बेटे को मारा है.
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मृतक पत्रकार रमन कश्यप के पिता ने केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र और पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, रमन के पिता राम आसरे कश्यप ने कहा, उनके बेटे की मौत गाड़ी से कुचलने से हुई है, उनके शरीर पर लाठी-डंडे से चोट के निशान नहीं हैं, बल्कि घसीटने और रगड़ के निशान हैं, जो गाड़ी के हैं.
निघासन पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत में राम आसरे ने कहा, ”केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेरे बेटे को मारा है.”
बता दें कि लखीमपुर खीरी मामले में अभी तक कुल दो एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. पत्रकार के पिता द्वारा दी गई शिकायत अलग है. पत्रकार के भाई पवन ने बताया, “महामारी के समय उसकी नौकरी चली गई, उसके बाद उसने एक चैनल में स्ट्रींगर के तौर पर काम शुरू किया था. वह कुछ समय से किसान प्रदर्शन को कवर कर रहे थे.”
टाइम्स के मुताबिक निघासन पुलिस ने कहा, पत्रकार की हत्या के लिए आशीष मिश्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. क्योंकि यह घटना तकुनिया में हुई इसलिए यह शिकायत वहां भेजी जा रही है.
न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, लखीमपुर खीरी के तिकुनिया थाने में हिंसा को लेकर अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.