पीटीआई ने यूएनआई पर स्टोरी चुराने का लगाया आरोप

पीटीआई ने ट्वीट में जिस खबर की चोरी का आरोप लगाया है वह लता मंगेशकर के जन्मदिन से जुड़ी हुई खबर है.

Article image

प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया(पीटीआई)ने यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) पर स्टोरी चुराने का आरोप लगाया है. न्यूज एजेंसी ने कहा, “बिना किसी क्रेडिट के स्टोरी ली गई है"

पीटीआई ने ट्वीट में जिस खबर की चोरी का आरोप लगाया है वह लता मंगेशकर के जन्मदिन से जुड़ी हुई खबर है. न्यूज एजेंसी ने जो ट्वीट किया है उसमें कहा गया है, “लता मंगेशकर से जुड़ी जो स्टोरी यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर मंगलवार को प्रकाशित हुई, वह पीटीआई की स्टोरी है.”

पीटीआई ने अपने ट्वीट के साथ में आउटलुक की खबर भी साझा की है. लता मंगेशकर के जन्मदिन को लेकर प्रकाशित यह खबर पीटीआई से ली गई है. वही खबर यूएनआई की वेबसाइट पर भी है. आउटलुक पर प्रकाशित खबर मंगलवार दोपहर 2 बजे की है तो वहीं यूएनआई की वेबसाइट पर शाम करीब 5 बजे प्रकाशित हुई.

बता दें कि पीटीआई और यूएनआई दोनों ही न्यूज एजेंसी हैं. देश के अधिकतर मीडिया संस्थान इन दोनों की न्यूज एजेंसियों की फीड का उपयोग खबर के लिए करते है.

Also see
article imageझांसी: डीएम द्वारा पत्रकार को नौकरी से निकलवाने का क्या है पूरा मामला?
article imageगोरखपुर घूमने आए कारोबारी की पुलिस पिटाई से मौत

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like