मीडिया द्वारा छवि खराब करने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, मांगा 25 करोड़ का हर्जाना

शिल्पा शेट्टी कहा कि उनके खिलाफ प्रकाशित अपमानजनक सामग्री ने परिवार के सदस्यों की छवि खराब कर दी है.

Article image

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बॉम्बे हाईकोर्ट से अपने खिलाफ सोशल मीडिया और वेबसाइट पर आपत्तिजनक कंटेट छपने से रोक लगाने की मांग की है. अपनी याचिका में अभिनेत्री ने कई मीडिया रिपोर्ट्स का जिक्र किया है, जिसमें झूठ और छवि खराब करने की बात कही गई है.

शिल्पा ने कुछ मीडिया घरानों से बिना शर्त माफी मांगने, सभी अपमानजनक सामग्री को हटाने और 25 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है.

आवेदन में कहा गया है कि उनके खिलाफ प्रकाशित अपमानजनक सामग्री ने परिवार के सदस्यों की छवि खराब कर दी है, जिसमें उनके नाबालिग बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता और करीबी सहयोगी शामिल हैं. छवि खराब करने से उनके व्यवसाय और बिजनेस को नुकसान हुआ है.

बता दें कि मुंबई पुलिस ने 20 जुलाई को राज कुंद्रा को पॉर्न फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद स्थानीय कोर्ट ने कुंद्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Also see
article imageपश्चिमी मीडिया पर आईआईएमसी में सेमिनार और सर्वे: मीठा-मीठा गप्प, कड़वा-कड़वा थू
article imageनए आईटी नियमों को रद्द करने के लिए राज्यसभा में वैधानिक नोटिस

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like