पत्रकार से साथ मारपीट मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बीजेपी विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू और विकास सिंह देवगढ़ के खिलाफ खबर लिखने पर भारत कनक अखबार के ब्यूरो चीफ और जन संदेश टाइम्स के नगर संवाददाता पाटेश्वरी सिंह पर जनलेवा हमला किया गया है.
इस हमले में पत्रकार बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पत्रकार ने एक वीडियो बयान में बताया, ”जब वह घर जा रहे थे तभी रास्ते में काली सफारी गाड़ी ने मुझे टक्कर मार दी. जैसे ही मैं मोटरसाइकल से नीचे गिरा करीब चार-पांच लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया.”
पत्रकार ने कहा मारपीट के दौरान उन लोगों ने कहा, “अब निकालों इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू और विकास सिंह देवगढ़ के खिलाफ खबर, आज हम तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेगें. तभी आसपास के कुछ लोग आए तो वह लोग भाग गए.”
इस घटना पर अयोध्या के एसपी विजय पाल सिंह ने कहा, “पत्रकार से साथ मारपीट मामले में हमने केस दर्ज कर लिया है. अभी पत्रकार का इलाज चल रहा है. गाड़ी और आरोपियों की तलाश जारी है, लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.”
पाटेश्वरी सिंह ने कहा, “इन लोगों के खिलाफ अखबार में खबर छापी थी. जिसपर इन लोगों ने मेरे खिलाफ फर्जी केस भी दर्ज कराया है और अब उसी का बदला लेने के लिए मुझ पर हमला किया गया है.”
पत्रकार ने मांग की हैं कि दोषी बीजेपी नेताओं के खिलाफ पुलिस और प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे.