बीजेपी नेता के खिलाफ खबर लिखने पर अयोध्या में पत्रकार पर हमला

पत्रकार से साथ मारपीट मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Article image

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बीजेपी विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू और विकास सिंह देवगढ़ के खिलाफ खबर लिखने पर भारत कनक अखबार के ब्यूरो चीफ और जन संदेश टाइम्स के नगर संवाददाता पाटेश्वरी सिंह पर जनलेवा हमला किया गया है.

इस हमले में पत्रकार बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पत्रकार ने एक वीडियो बयान में बताया, ”जब वह घर जा रहे थे तभी रास्ते में काली सफारी गाड़ी ने मुझे टक्कर मार दी. जैसे ही मैं मोटरसाइकल से नीचे गिरा करीब चार-पांच लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया.”

पत्रकार ने कहा मारपीट के दौरान उन लोगों ने कहा, “अब निकालों इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू और विकास सिंह देवगढ़ के खिलाफ खबर, आज हम तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेगें. तभी आसपास के कुछ लोग आए तो वह लोग भाग गए.”

इस घटना पर अयोध्या के एसपी विजय पाल सिंह ने कहा, “पत्रकार से साथ मारपीट मामले में हमने केस दर्ज कर लिया है. अभी पत्रकार का इलाज चल रहा है. गाड़ी और आरोपियों की तलाश जारी है, लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.”

पाटेश्वरी सिंह ने कहा, “इन लोगों के खिलाफ अखबार में खबर छापी थी. जिसपर इन लोगों ने मेरे खिलाफ फर्जी केस भी दर्ज कराया है और अब उसी का बदला लेने के लिए मुझ पर हमला किया गया है.”

पत्रकार ने मांग की हैं कि दोषी बीजेपी नेताओं के खिलाफ पुलिस और प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे.

Also see
article imageखनन माफियाओं के खिलाफ खबर करने पर पत्रकार को जान से मारने की धमकी!
article imageलोग गरीबी और भय के बीच बंगाल के डूआर्स चाय बागानों में कुछ ऐसे लड़ रहे हैं कोविड-19 से लड़ाई

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like