पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव ने 12 जून को ही पत्र लिखकर कहा था कि उनकी जान को खतरा है.
एबीपी गंगा के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पत्रकार ने 12 तारीख को ही जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर बताया था कि उनकी जान को खतरा है.
एबीपी गंगा के प्रतापगढ़ जिले के संवाददाता सुलभ की लाश अर्धनग्न घायल अवस्था में कटरा रोड स्थित एक ईंट भट्ठे के पास मिली.
इस घटना पर पूर्वी प्रतापगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वह सड़क दुर्घटना में रात 10 और 11 बजे के करीब घायल हो गए थे. उसके बाद एंबुलेस से अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव ने 12 जून को ही पत्र लिखकर कहा था कि उनकी जान को खतरा है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि जब से उन्होंने नकली शराब वाली खबर की है, तब से शराब माफिया उस खबर से नाराज हैं.
सुलभ ने कहा था कि जब भी वह घर से निकलते हैं तब उन्हें ऐसा लगता है कि जैसे कोई उनका पीछा कर रहा है. इसलिए पूरे मामले की पुलिस जांच करे और परिवार के जान माल की सुरक्षा के लिए कार्रवाई करे.