कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान मंजुल द्वारा बनाए गए कई कार्टून काफी लोकप्रिय हुए जिसमें सरकार को कोरोना महामारी के लिए जिम्मेदार बताया गया था.
नेटवर्क 18 के साथ पिछले 6 साल से कॉन्ट्रेक्ट पर काम कर रहे मशहूर कार्टूनिस्ट मंजुल का अचनाक संस्थान ने कॉन्ट्रेक्ट रद्द कर दिया. सरकार द्वारा हाल ही में ट्विटर को मंजुल के खिलाफ कार्रवाई करने का नोटिस भेजने के बाद यह फैसला लिया गया है.
द वायर की खबर के मुताबिक, कॉन्ट्रेक्ट रद्द करने का फैसला बहुत अचानक लिया गया. किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि ऐसे कुछ होगा.
बता दें कि 4 जून को मंजुल ने ट्विटर द्वारा भेजे गए नोटिस मेल को शेयर करते हुए बताया था कि सरकार ने ट्विटर को मेरे खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान मंजुल द्वारा बनाए कई कार्टून काफी लोकप्रिय हुए जिसमें सरकार को कोरोना महामारी के लिए जिम्मेदार बताया गया था.