विवेक कौल ने ट्विटर पर नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया.
बिजनेस वर्ल्ड के चेयरमैन अनुराग बत्रा द्वारा लिंक्डइन पर किए गए एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर करने को लेकर विवेक कौल और कार्तिक श्रीनिवास को मानहानि का नोटिस भेजा गया है.
इस नोटिस में, "किसी भी झूठे, निराधार और काल्पनिक आरोप और मानहानिकारक टिप्पणी करने से बचने" और अपने ट्विटर हैंडल पर "बिना शर्त लिखित माफी जारी करने" के लिए कहा गया है.
विवेक कौल ने ट्विटर पर नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया. कार्तिक श्रीनिवास ने भी ट्विटर पर नोटिस का स्क्रीनशॉट शेयर किया.
क्या है मामला
बता दें कि अनुराग बत्रा ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट किया था जिसमें कहा गया था, "चुपचाप सभी को सुनें. जो अच्छा है उसे स्वीकार करें. जो नहीं है उसे अस्वीकार करें और भूल जाएं. यह बुद्धिमान जीवन है- गुड मॉर्निंग."
इस पोस्ट के कमेंट सेशन में रघु मोहन जो पहले बिजनेस वर्ल्ड के साथ काम करते थे, उन्होंने लिखा, "पहले समय पर वेतन का भुगतान करें और फिर हंबग पोस्ट करें." मोहन अभी बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ काम करते हैं.
इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट को विवेक कौल और कार्तिक श्रीनिवास ने ट्विटर पर शेयर किया था. हालांकि अब रघु मोहन ने भी कमेंट डिलीट कर दिया.