रिपोर्टर अभिषेक सेनगुप्ता ने कारोबारी का अपहरण कर मांगी थी 15 लाख की फिरौती.
रिपब्लिक बांग्ला के रिपोर्टर, अभिषेक सेनगुप्ता नकली सीबीआई अधिकारी बनकर एक कारोबरी से पैसे वसूलने के बाद फरार हो गया है. अभिषेक पर आरोप है की उन्होंने कारोबारी से 15 लाख की फिरौती मांगी और कारोबारी सहित उसके चार अन्य साथियों का अपहरण भी किया.
इस पूरे मामले के बाद रिपब्लिक बांग्ला ने अभिषेक सेनगुप्ता को निलंबित कर दिया. साथ ही कंपनी ने बताया कि वह पूर्णकालिक कर्मचारी नहीं थे अभी वह प्रोबेशन पीरियड पर थे.
इस पूरे मामले पर रिपब्लिक बांग्ला ने एक प्रेस रिलीज़ जारी की है. उसमें कहा गया, “मंगलवार शाम को यह हमारे संज्ञान में लाया गया है कि अभिषेक सेनगुप्ता पर एक लोक सेवक का रूप धारण कर अन्य लोगों के साथ अपहरण के गंभीर आरोप हैं. नेटवर्क किसी के द्वारा इस तरह के आपराधिक व्यवहार की पूरी तरह से निंदा करता है.”
रिपब्लिक बांग्ला की ओर से आगे कहा गया कि निलंबन की जानकारी ई-मेल द्वारा भेज दी गई है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.