टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन का निधन

84 वर्षीय इंदु जैन, 1999 से टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन थीं.

Article image

कोरोना वायरस से जुड़ी दिक्कतों के चलते टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन का गुरुवार रात को निधन हो गया. 84 वर्षीय इंदु जैन, 1999 से टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन थीं.

'टाइम्स नाउ' ने एक ट्वीट में इंदु जैन को आजीवन आध्यात्मिक साधक, अग्रणी परोपकारी, कला की प्रतिष्ठित संरक्षक और महिला अधिकारों का समर्थक बताया है.

आपको बता दें की इंदु जैन कल्याणकारी गतिविधियों के लिए स्थापित, टाइम्स फाउंडेशन की संस्थापक भी थीं और उन्होंने उद्योग लॉबी 'FICCI' की महिला विंग की भी स्थापना की. इसके साथ ही उन्हें साल 2016 में पद्म भूषण से भी नवाज़ा गया था.

इंदु जैन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, "टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन के निधन से दुखी हूं. उन्हें सामुदायिक सेवा पहलों, भारत के विकास के प्रति उनके जुनून और भारतीय संस्कृति में गहरी रूचि के लिए उनको याद किया जाएगा. मुझे उनके साथ की बातचीत याद है. उनके परिवार को मेरी तरफ से सांत्वना. ओम शांति."

वहीं कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने भी उनके निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘टाइम्स समूह की अध्यक्ष इंदु जैन के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. उनके परिजनों और टाइम्स समूह के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’’

Also see
article imageन्यूज़ पोटली 16: उन्नाव में नदी किनारे तैरते मिले शव, ईद के मौके पर तालिबान और अफगानी सेना के बीच संघर्ष विराम
article imageमुजफ्फरनगर: मौत के दो दिन बाद महिला का कोरोना टेस्ट और सात दिन बाद नतीजे

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like