केरल के 11 सांसदों ने भी कप्पन के मामले की तुरंत सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना को पत्र लिखा है.
उत्तर प्रदेश के मथुरा केवीएम अस्पताल में भर्ती केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन के स्वास्थ्य को लेकर अब केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा- “यूएपीए के तहत जेल में बंद कप्पन की हालत खराब है. कोविड के साथ-साथ उन्हें हृदय और शुगर की भी बीमारी है. ऐसा बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान उन्हें चैन से बांधा भी गया है. मैं आप से अनुरोध करता हूं कि, कप्पन को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए. उन्हें इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया जाए. मीडिया और अन्य लोग कप्पन के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हैं.”
साथ ही केरल के 11 सांसदों ने भी कप्पन के मामले की तुरंत सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना को पत्र लिखा है.
पत्र में कहा गया है, "उनकी हालत गंभीर है और उन्हें बेहतर उपचार की आवश्यकता है. इसलिए कप्पन को बेहतर इलाज के लिए मथुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली में स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया जाए.”
बता दें कि इससे पहले पत्रकार के बेहतर इलाज के लिए केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. उस याचिका में भी कप्पन को इलाज के लिए दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग की गई है.
गौरतलब है कि हाथरस मामले की रिपोर्टिंग के लिए जा रहे पत्रकार सिद्दीकी कप्पन और तीन अन्य को मथुरा पुलिस ने पांच अक्टूबर को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया था, जब वे दलित लड़की के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए हाथरस जिले में स्थित उसके गांव जा रहे थे.
बता दें कि हाथरस में एक दलित लड़की से सामूहिक बलात्कार की घटना हुई थी और बाद में उसकी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद इस मामले ने दुनिया भर में तूल पकड़ लिया था. तब पत्रकार कम्पन की गिरफ्तारी की काफी कड़ी आलोचना हुई थी.