पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को कोरोना भी हो गया है. फिलहाल उनका इलाज मथुरा के एक अस्पताल में चल रहा है.
केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को बेहतर इलाज मुहैया कराने को लेकर केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
लाइव लॉ की खबर के मुताबिक, केयूडब्लूजे ने अपनी याचिका में कहा हैं, “बाथरूम में गिर जाने से सिद्दीकी को काफी चोटें आई हैं, साथ ही उन्हें कोरोना भी हो गया है. उनका मथुरा के अस्पताल में इलाज चल रहा है. लेकिन उन्हें वह इलाज नहीं मिल पा रहा है जो मिलना चाहिए इसलिए उन्हें दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल या सफरदजंग में भर्ती कराया जाए.”
दलील में आगे कहा गया है कि बिगड़ती स्वास्थ्य स्थितियों को देखते हुए और न्याय के हित में कप्पन तो तुंरत स्थानांतरित कर दिया जाए. इससे पहले केयूडब्लूजे ने एक अतिरिक्त याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर कर बताया था कि, कप्पन का पीएफआई से कोई संबंध नहीं है. संगठन ने कहा कि यूपी सरकार ने इस मामले के दो हलफनामों में असंगत रुख अपनाया है.
गौरतलब है कि हाथरस मामले की रिपोर्टिंग के लिए जा रहे केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन और तीन अन्य को मथुरा पुलिस ने पांच अक्टूबर को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया था, जब वे दलित लड़की के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए हाथरस जिले में स्थित उसके गांव जा रहे थे.
बता दें कि हाथरस में एक दलित लड़की से सामूहिक बलात्कार की घटना हुई थी और बाद में उसकी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद इस मामले ने दुनिया भर में तूल पकड़ लिया था. तब पत्रकार कम्पन की गिरफ्तारी की काफी कड़ी आलोचना हुई थी.