पूरे विश्व में कोरोना के मामलों में भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया. अब भारत विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना केस वाला देश बन गया है.
गिल्ड ने कहा है, “क्योंकि पत्रकार भी कोविड के समय में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए कोरोना महामारी, चुनाव और रोजाना की खबरों को कवर कर रहे हैं, ताकि लोगों को सूचनाएं पहुंचती रहें. ऐसे में उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सरकार को पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति देनी चाहिए.”
गिल्ड ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन से पत्रकारों के अंदर भी कोरोना का भय कम होगा और वह अपने कर्तव्यों को अच्छे से निभा पाएंगे.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर्स मानते हुए कोरोना वैक्सीन लगाने की वकालत की थी. दिल्ली सरकार ने इस बाबत एक पत्र भी केंद्र सरकार को लिखा है.
गौरतलब है कि पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति देने के लिए कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी केंद्र सरकार से मांग की है. पिछले 10 दिनों में भारत में कोरोना के मामले दोगुना हो गए हैं. इसके साथ ही पूरे विश्व में कोरोना के मामलों में भारत में ब्राजील को पीछे छोड़ दिया. अब भारत विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना केस वाला देश बन गया है.