सत्तारूढ़ एआईएडीएमके को ओपिनयन पोल में हारते दिखाने वाले न्यूज़ चैनल के सरकारी केबल पर प्रसारण से रोक
विधानसभा चुनावों में राजनीतिक पार्टियां हर सरकारी तंत्र का उपयोग अपने फायदे के लिए करती है, ऐसा ही कुछ तमिलनाडु सरकार ने भी एक प्राइवेट न्यूज़ चैनल को लेकर किया.
सरकारी केबल टीवी कॉरपोरेशन ने मलाई मुरासु टीवी चैनल को सिर्फ इसलिए ब्लॉक कर दिया क्योंकि चैनल ने जो चुनावों को लेकर एक ओपिनियन पोल दिखाया था जिसमें सत्तारूढ़ पार्टी अन्नाद्रमुक की हार हो रही थी.
न्यूज चैनल ने चुनाव आयोग से पत्र लिखकर तमिलनाडु में मीडिया की आजादी बहाल करने की मांग की. द हिंदू की खबर के मुताबिक, तमिलनाडु के एक केबल टीवी चैनल ने अपने प्रसारण को सरकारी केबल टीवी पर रोके जाने को लेकर राज्य चुनाव आयोग से शिकायत की है.
शिकायत में कहा गया हैं, “टीएसीटीवी में सत्ताधारी पार्टी के राजनीतिक हस्तक्षेप से हमें कहा गया हैं कि चैनल आगे से जो भी ओपिनियन पोल प्रसारित करेगा, उसे पोल को लेकर पहले हमें जानकारी देनी है.”