वरिष्ठ स्तंभकार प्रताप भानु मेहता ने अशोका विश्वविद्यालय से दिया इस्तीफा

मेहता ने कुछ समय पहले ही संस्थान के वाइस चांसलर पद से इस्तीफा दिया था.

Article image

इंडियन एक्सप्रेस के स्तंभकार और पॉलिटिकल साइंटिस्ट प्रताप भानु मेहता ने अशोका विश्वविद्यालय से इस्तीफा दे दिया है. वह वर्तमान में संस्थान में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे.

मेहता ने कुछ समय पहले ही संस्थान के वाइस चांसलर पद से इस्तीफा दिया था. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, जब अखबार ने संस्थान से पूछा कि क्या मेहता द्वारा मोदी सरकार की आलोचना का इससे कुछ लेना-देना है तो संस्थान ने वह जवाब साइड लाइन कर दिया.

अशोका यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि संस्थान मेहता के भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है. उन्होने बतौर प्रोफेसर और वाइस चांसलर संस्थान को योगदान दिया.

मेहता लगातार अपने लेखन से और सार्वजनिक तौर पर सत्ता पर सवाल उठाते रहे हैं. उन्हें राजनीति और राजनीतिक सिद्धांत, संवैधानिक कानून, शासन और राजनीतिक अर्थव्यवस्था पर देश के अग्रणी स्‍कॉलर्स में से एक माना जाता है.

प्रताप भानु मेहता मोदी सरकार के भी मुखर आलोचक रहे हैं. द वायर के साथ 2020 के एक साक्षात्कार में, उन्होंने सरकार को "फासीवादी" के रूप में वर्णित करते हुए कहा, "भारत एक ऐसे शासन द्वारा शासित है, जिसका एकमात्र उद्देश्य अपने विरोधियों के कमियों को खोजना और उसे क्रूर बल द्वारा कुचलना है.”

Also see
article imageखबर पढ़ने की संख्या के आधार पर पत्रकारों को सैलरी देने की तैयारी में डेली टेलीग्राफ
article imageबार्क के एकाधिकार को लेकर एनबीएफ ने सीआईसी को लिखा पत्र

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like