यह अवॉर्ड उन्हें 19 मार्च को ऑनलाइन माध्यम द्वारा दिया जाएगा.
साल 1980 से मीडिया में महिला पत्रकारों को उनकी बेहतरीन रिपोर्टिंग को लेकर सम्मानित किए जाने वाले प्रतिष्ठित चमेली देवी जैन अवॉर्ड 2021 की घोषणा हो गई है. इस साल यह पुरस्कार गांव कनेक्शन की पत्रकार नीतू सिंह को मिला है.
एनडीटीवी के पत्रकार श्रीनिवासन जैन ने ट्वीट कर बताया कि इस साल महिला मुद्दों पर बेहतरीन रिपोर्टिंग को लेकर नीतू सिंह को यह अवॉर्ड जीता है.
यह वार्षिक पुरस्कार सामाजिक चिंता, समर्पण, साहस और संवेदना रखने वाली महिला पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है. पिछले साल द वायर की वरिष्ठ संपादक आरफा खानम शेरवानी, बेंगलुरु की स्वतंत्र पत्रकार रोहिणी मोहन और चेन्नई की स्वतंत्र डेटा पत्रकार रुक्मणी एस को यह अवॉर्ड दिया गया था.
नीतू सिंह कई सालों से गांव कनेक्शन के साथ जुड़ी हुई हैं. इससे पहले उन्हें सात लाडली मीडिया अवॉर्ड (6 बार रीजनल और एक बार नेशनल) से सम्मानित किया जा चुका है. यह अवार्ड 19 मार्च को ऑनलाइन माध्यम द्वारा दिया जाएगा.
फेमिनिज्म इंडिया ने साल 2020 में 14 महिला पत्रकारों की एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें उन्होंने सत्ता के खिलाफ सच्चाई से सामना करने वाली पत्रकारों को शामिल किया. इस लिस्ट में नीतू सिंह का भी नाम शामिल था. इससे पहले 2015 में हिंदुस्तान अखबार ने नीतू सिंह को मलाला अवार्ड से सम्मानित किया था.
साल 1980 से मीडिया में महिला पत्रकारों को उनकी बेहतरीन रिपोर्टिंग को लेकर सम्मानित किए जाने वाले प्रतिष्ठित चमेली देवी जैन अवॉर्ड 2021 की घोषणा हो गई है. इस साल यह पुरस्कार गांव कनेक्शन की पत्रकार नीतू सिंह को मिला है.
एनडीटीवी के पत्रकार श्रीनिवासन जैन ने ट्वीट कर बताया कि इस साल महिला मुद्दों पर बेहतरीन रिपोर्टिंग को लेकर नीतू सिंह को यह अवॉर्ड जीता है.
यह वार्षिक पुरस्कार सामाजिक चिंता, समर्पण, साहस और संवेदना रखने वाली महिला पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है. पिछले साल द वायर की वरिष्ठ संपादक आरफा खानम शेरवानी, बेंगलुरु की स्वतंत्र पत्रकार रोहिणी मोहन और चेन्नई की स्वतंत्र डेटा पत्रकार रुक्मणी एस को यह अवॉर्ड दिया गया था.
नीतू सिंह कई सालों से गांव कनेक्शन के साथ जुड़ी हुई हैं. इससे पहले उन्हें सात लाडली मीडिया अवॉर्ड (6 बार रीजनल और एक बार नेशनल) से सम्मानित किया जा चुका है. यह अवार्ड 19 मार्च को ऑनलाइन माध्यम द्वारा दिया जाएगा.
फेमिनिज्म इंडिया ने साल 2020 में 14 महिला पत्रकारों की एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें उन्होंने सत्ता के खिलाफ सच्चाई से सामना करने वाली पत्रकारों को शामिल किया. इस लिस्ट में नीतू सिंह का भी नाम शामिल था. इससे पहले 2015 में हिंदुस्तान अखबार ने नीतू सिंह को मलाला अवार्ड से सम्मानित किया था.