एडिटर्स गिल्ड ने कानूनी सलाहकार पैनल किया नियुक्त

इस पैनल में सात लोगों को रखा गया है. इनमें एक नाम कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल का भी है.

Article image

‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ ने एक कानूनी सलाहकार पैनल नियुक्त किया है. यह पैनल प्रेस की स्वतंत्रता से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर गिल्ड को सलाह मशविरा देगा और इसके साथ मिलकर काम करेगा. इस बारे में 25 नवंबर को गिल्ड की ओर से एक बयान भी जारी किया है.

बयान में कहा गया है, “यह कानूनी पैनल सिविल और आपराधिक कानूनों के मामलों में गिल्ड की मदद करेगा.” इस पैनल में कुल सात लोगों को शामिल किया गया है. जिसमें सबसे चौंकाने वाला नाम कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल का है. इसके अलावा पैनल में श्याम दीवान, राजीव नायर, संजय हेगड़े, मेनका गुरुस्वामी, प्रशांत कुमार और शाहरुख आलम को शामिल किया गया है.

बयान में यह भी कहा गया है कि आने वाले समय में इस पैनल का विस्तार किया जाएगा और इसमें विभिन्न राज्यों से ऐसे कानूनी सलाहकारों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मीडिया से संबंधित मुद्दों पर काम किया है. गौरतलब है कि एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया देश के संपादकों की संस्था है जो देश में प्रेस से संबंधित मुद्दों और उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के साथ प्रेस की आजादी को सुनिश्चित कराने का कार्य करती है.

Also see
article imageपेट्रीसिया मुखिम के खिलाफ दर्ज आपराधिक केस को लेकर एडिटर्स गिल्ड ने जारी किया बयान
article imageएडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने असम में पत्रकारों पर हो रहे हमलों को लेकर सीएम सोनोवाल को लिखा पत्र

‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ ने एक कानूनी सलाहकार पैनल नियुक्त किया है. यह पैनल प्रेस की स्वतंत्रता से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर गिल्ड को सलाह मशविरा देगा और इसके साथ मिलकर काम करेगा. इस बारे में 25 नवंबर को गिल्ड की ओर से एक बयान भी जारी किया है.

बयान में कहा गया है, “यह कानूनी पैनल सिविल और आपराधिक कानूनों के मामलों में गिल्ड की मदद करेगा.” इस पैनल में कुल सात लोगों को शामिल किया गया है. जिसमें सबसे चौंकाने वाला नाम कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल का है. इसके अलावा पैनल में श्याम दीवान, राजीव नायर, संजय हेगड़े, मेनका गुरुस्वामी, प्रशांत कुमार और शाहरुख आलम को शामिल किया गया है.

बयान में यह भी कहा गया है कि आने वाले समय में इस पैनल का विस्तार किया जाएगा और इसमें विभिन्न राज्यों से ऐसे कानूनी सलाहकारों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मीडिया से संबंधित मुद्दों पर काम किया है. गौरतलब है कि एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया देश के संपादकों की संस्था है जो देश में प्रेस से संबंधित मुद्दों और उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के साथ प्रेस की आजादी को सुनिश्चित कराने का कार्य करती है.

Also see
article imageपेट्रीसिया मुखिम के खिलाफ दर्ज आपराधिक केस को लेकर एडिटर्स गिल्ड ने जारी किया बयान
article imageएडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने असम में पत्रकारों पर हो रहे हमलों को लेकर सीएम सोनोवाल को लिखा पत्र

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like