जोधपुर की जिला अदालत ने आसाराम बापू को नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में दोषी घोषित किया है. इस मामले में आसाराम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अगस्त, 2013 में मामला दर्ज हुआ था. आसाराम के ऊपर उसके जोधपुर स्थित मणि आश्रम में नाबालिक बच्ची ने बलात्कार करने का आरोप लगाया था.