एनएल टिप्पणी: सियासत का महाभियोग

दिन ब दिन की इंटरनेट बहसों और विवादों पर न्यूज़लॉन्ड्री की संक्षिप्त टिप्पणी.

Article image
कांग्रेस पार्टी समेत सात विपक्षी दलों द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ लाए गए महाभियोग प्रस्ताव को राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने खारिज कर दिया. इसके साथ ही जस्टिस दीपक मिश्रा के भविष्य को लेकर चल रही अटकलें फिलहाल थमती दिख रही हैं. गौरतलब है कि लगभग पंद्रह दिन पहले ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने बयान दिया था कि कांग्रेस पार्टी महाभियोग नहीं लाएगी. लेकिन जज लोया के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वतंत्र जांच की याचिका ठुकराने के अगले ही दिन कांग्रेस पार्टी द्वारा जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग लाने की घोषणा फिर से कर दी गई. इससे कांग्रेस के ऊपर इस मामले के राजनीतिकरण के आरोप लग रहे हैं. क्या महाभियोग लाया जाना तर्कसंगत था. देखिए यह टिप्पणी.

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like