एनएल चर्चा
NL Charcha

एनएल चर्चा 203: चुनावी सरगर्मी, बजट 2022, भारतीय क्रिकेट टीम और बुली बाई एप

चर्चा के इस अंक में कुछ पुराने अंक जोड़े गए हैं. इस चर्चा में बजट का गुणा-गणित, विधानसभा चुनाव, बुल्ली बाई एप और बीसीसीआई बनाम विराट कोहली अंक को जोड़ गया है.

बुली बाई एप मामले में इस्मत कहती हैं कि, "मेरे साथ जब ये मामला हुआ तो मैंने सोचा इस बार कुछ ऐसा करना है जिससे ये चीज दोबारा ना हो. मुझे बहुत हैरानी हुई जिस तरह से काफी सारी धाराओं को एफआईआर में डाला गया. कई लोगों ने मुझसे यह भी कहा कि मैं मुंबई पुलिस के पास जाकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराऊं, ताकि पुलिस ज्यादा सहयोग करे. तब मुझे लगा कि मैं दिल्ली में वोट देती हूं तो मैं किसी और राज्य से जवाबदेही की उम्मीद क्यों करूं. मैं दिल्ली पुलिस से जवाबदेही की हकदार हूं. मुझे उस समय उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली पुलिस इस तरह से कार्रवाही करेगी. अब आरोपियों के गिरफ्तार होने से मुझे उम्मीद है कि लोगों के अंदर डर बनेगा."

न्यूज़लॉन्ड्री के सह संपादक शार्दुल कात्यायन कहते हैं, "हिंसा और नफरत एक आसान और सस्ते नशे की तरह है क्योंकि इसे करना बहुत आसान है. स्पेनिश पेंटर फ्रांसिस्को डेगोया का एक कथन है कि विवेकहीन कल्पना अकल्पनीय शैतानों को जन्म देती है. ये आज धर्म की परिभाषा बदल रहे हैं जबकि हम अपने मूल्यों के आधार पर कोई भी धर्म चुनने के लिए स्वतंत्र हैं. ये उसे बदलने पर तुले हुए हैं. ये लड़ाई लंबी है और चुनावी लड़ाई से अलग है. ये बहुत खतरनाक बात है कि जिनमें नफरत भरी जा रही है वो सारी नस्लें खराब कर सकते हैं."

पत्रकारों की राय, क्या देखा, पढ़ा और सुना जाए

एन एल चर्चा-202 बजट का गुणा- गणित और विधानसभा चुनाव

विवेक कौल

जेसन स्टेनली की किताब - हाऊ फासिज्म वर्क्स

जॉर्ज आरवेल की किताब - ऑल आर्ट इज प्रोपेगेंडा

पीयूष मिश्रा की कविता - कुछ इश्क किया कुछ काम किया

आनंद वर्धन

आर्थिक स्थिरिता के लिए छोटे शहरों से बढ़े शहरों की तरफ पलयान करते लोग.

मेघनाद एस

केगो हिगाशिनो की किताब- साइलेंट परेड

नेटफ्लिक्स सीरीज- ऑल ऑफ अस आर डेड

सारा फेरर की किताब - नो फिल्टर: द इनसाइड स्टोरी ऑफ इंस्टाग्राम

मिताली मुखर्जी

लोरी गॉटलैब की किताब - मैय बी यू शुड टॉक टू समवन

नयनतारा सहगल की किताब - एनकाउंटर विद किरन

अतुल चौरसिया

फिल्म- माय बेस्ट फ्रेंड एना फ्रैंक

न्यूज़लॉन्ड्री का अनादर इलेक्शन शो को जरूर देखें

एन एल चर्चा- 199 बुली बाई एप, प्रधानमंत्री की सुरक्षा और अन्य विषय

मेघनाद एस

प्रतीक गोयल की बुली बाई एप को लेकर रिपोर्ट

द वॉयर की टेकफोग को लेकर रिपोर्ट

द साइंलेंट सी - कोरियन शो

इस्मत आरा

ईएम एंड द बीग हूम - किताब जेरी पिंटो

द लाउडेस्ट वाइस - डिज़्नी हॉटस्टार

फातिमा खान

मेड - नेटफ्लिक्स

शार्क टैंक इंडिया - सोनी लिव

अतुल चौरसिया

प्रतीक गोयल की बुली बाई एप को लेकर रिपोर्ट

शिवांगी सक्सेना की यमुना नदी को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट

वर्ल्ड वार 2 इन कलर - नेटफ्लिक्स

एनएल चर्चा- 196 बीसीसीआई बनाम विराट कोहली, अजय मिश्र ‘टेनी’ और चुनाव आयोग को पीएमओ से समन

मेघनाद एस

हाऊ क्रिप्टो विल चेंज द वर्ल्ड (नॉट) वीडियो शो - जॉनी हैरिस

दीक्षा मुंजाल की ग्राउंड रिपोर्ट - केजरीवाल सरकार द्वारा खेतों में पुआल जलाने के लिए लाए गई योजना जो विफल रहा

वीडियो गेम - कोरस

चंद्रशेखर लूथरा

मनोहर मॉलगोनकर की किताब - द मैन हू किल्ड गांधी

शार्दूल कात्यायन

नरोत्तम मिश्रा का प्रोफाइल - हिंदी और अंग्रेजी - अश्वनी कुमार सिंह और प्रतीक गोयल की रिपोर्ट

वेरिटासियम चैनल - द लॉन्गेस्ट रनिंग इवॉल्यूशन एक्सपेरिमेंट

वीडियो गेम - इट टेक्स टू

अतुल चौरसिया

किसान आंदोलन में शामिल हुए दलित और मजदूरों पर निधि सुरेश और शिवांगी सक्सेना की रिपोर्ट

गाजीपुर बार्डर से रवीश कुमार की वीडियो रिपोर्ट

Also Read: यूपी रोजगार स्कीम: भर्ती, पेपर लीक, लेट-लतीफी और अदालत के चक्कर

Also Read: अतीत का पन्ना: यूपी के मुरादाबाद में हुई थी दुनिया की सबसे जानलेवा ओलावृष्टि