पूरे साल संसद में क्या-क्या हुआ, किन जरूरी मुद्दों पर बहस हुई, कौन से मुद्दे छूट गए और कौन से बिल पास कराए गए?
सांसद वॉच के इस साल के आखिरी एपिसोड में हम लेकर आए हैं पूरे साल के दौरान हमारे माननीयों और संसद के कामकाज का हिसाब किताब. क्या हमारे द्वारा चुने गए माननीय सांसदों ने संसद में हमारे मुद्दों पर बात की या फिर उनका वक्त स्थगन और हंगामा करने में ही बीता.
इस साल संसद के तीन सत्र बुलाए गए. बजट सत्र, मानसून सत्र और शीतकालीन सत्र. इन तीनों सत्रों के दौरान कुछ मुद्दे बहस के केंद्र बने तो कुछ बहुत जरूरी बिल हंगामे के बीच बिना चर्चा के ही पास कर लिए गए. वहीं कुछ ऐसे मुद्दे भी रहे जो अति आवश्यक होते हुए भी संसद की बहस में नदारद रहे. जैसे कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का मुद्दा. जिस पर चर्चा के लिए समय तो तय हुआ लेकिन चर्चा नहीं हुई.
इसके अलावा पूरे साल संसद में क्या-क्या हुआ, किन जरूरी मुद्दों पर बहस हुई, कौन से मुद्दे छूट गए और कौन से बिल पास कराए गए? साथ ही स्पीकर साहब किस पर मेहरबान रहे और किससे नाराज हुए? इन सब सवालों के जवाब हम अपने इस खास एपीसोड में देने की कोशिश करेंगे.
देखिए संसद वॉच ये खास एपिसोड.
संसद में शोर बहुत, मुद्दे कम? दिल्ली की जनता ने उठाए अनसुने सवाल
संसद में SIR, वोट चोरी पर हंगामे के बीच ध्वनि मत से पास हुए बिल