आज शाम 5 बजे अतुल चौरसिया, बसंत कुमार, हृदयेश जोशी, आनंद वर्धन और कादंबिनी शर्मा के साथ जनादेश पर होगी अहम चर्चा.
बिहार जनादेश दे चुका है, अब बस उसका ऐलान बाकी है. कल ये नया जनादेश सबके सामने होगा.
दो दशकों से ज़्यादा और सबसे लंबे वक्त तक बिहार के मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड बनाने वाले नीतीश कुमार का भविष्य क्या होगा?
क्या जातीय समीकरण, हर घर सरकारी नौकरी और 'वोट-चोरी' जैसे मुद्दों के सहारे इंडिया गठबंधन कुर्सी तक पहुंच पाएगा? क्या एनडीए बेरोजगारी, पलायन और सत्ता-विरोधी लहर जैसी चुनौतियों को पार कर सत्ता में वापसी कर पाएगी? या फिर जन सुराज पार्टी के जरिए प्रशांत किशोर जैसे नए खिलाड़ी बिहार की सत्ता में कोई जगह बना पाएंगे? और सबसे महत्वपूर्ण बात नीतीश कुमार का भविष्य क्या होगा?
आज शाम 5 बजे अतुल चौरसिया, शार्दूल कात्यायन, बसंत कुमार, हृदयेश जोशी, आनंद वर्धन और कादंबिनी शर्मा के साथ इन सवालों और जनादेश पर होगी अहम चर्चा. तो जुड़ना ना भूलिए.
बिहार चुनाव से जुड़े हमारे सेना प्रोजेक्ट में सहयोग देने के लिए यहां क्लिक करें.
भ्रामक और गलत सूचनाओं के इस दौर में आपको ऐसी खबरों की ज़रूरत है जो तथ्यपरक और भरोसेमंद हों. न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें और हमारी भरोसेमंद पत्रकारिता का आनंद लें.