‘जंगलराज’ का चेहरा एनडीए का उम्मीदवार? मुकदमों के सवाल पर क्यों उखड़ गए बाहुबली अनंत सिंह

हत्या, अपहरण और हत्या के प्रयास जैसे दर्जनों लंबित मामलों पर जब अनंत सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने इन आरोपों को ‘फालतू’ कह कर सिरे से खारिज कर दिया.

WrittenBy:श्रीनिवासन जैन
Date:
   

बिहार की मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू के बाहुबली उम्मीदवार अनंत सिंह इस बार फिर चर्चा में हैं. श्रीनिवासन जैन ने इस ग्राउंड रिपोर्ट में अनंत सिंह और उनके समर्थकों से बातचीत की. साथ ही हमने एक और चीज समझने की कोशिश की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दावा है कि एनडीए ने लालू प्रसाद यादव के ‘जंगलराज’ का अंत कर दिया है. बावजूद इसके अनंत सिंह जैसे बाहुबली नेता आज भी राजनीति में कैसे टिके हुए हैं. 

हमने अनंत सिंह ने हत्या, अपहरण और हत्या के प्रयास जैसे दर्जनों लंबित मामलों पर सवाल किया तो उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी मामले में सज़ा नहीं हुई है, और जिस एक केस में सज़ा हुई थी, उसमें भी बाद में बरी कर दिया गया. उनके समर्थकों ने भी यही बात दोहराई, आरोपों को झूठा और राजनीतिक साजिश बताया.

रोज़गार के सवाल पर अनंत सिंह ने साफ कहा कि बिहार में नौकरियों का सृजन नहीं हो रहा है. यही बात उनके समर्थक भी मानते हैं. समर्थक कहते हैं कि क्षेत्र के कारखाने बंद हो चुके हैं और रोजगार के मौके खत्म हो गए हैं.

लेकिन जब उनसे पूछा गया कि रोजगार की इस भारी कमी के बावजूद वे अनंत सिंह को क्यों वोट देते हैं, तो उनका जवाब था, “हम भूमिहार हैं, वही जाति जिससे अनंत सिंह आते हैं.” उनका कहना था कि वे उन्हें इसलिए वोट देते हैं क्योंकि “वो हमारी इज़्ज़त की रक्षा करते हैं.”

देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट.

बिहार चुनाव से जुड़े हमारे इस सेना प्रोजेक्ट में योगदान देकर बिहार के लिए नई इबारत लिखने वाले इन चुनावों की कहानियां आप तक लाने में हमारी मदद करें.

Also see
article imageनौकरियों से लेकर शिक्षा तक, प्रशांत किशोर की पॉलिसी का ‘असली मंत्र’ क्या है? 
article imageबिहार: हेलिकॉप्टर को ट्रैक्टर बनाकर मोदी-नीतीश को शिकस्त दे पाएंगे तेजस्वी यादव? 

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like