बिहार विधानसभा चुनावों के बीच वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवासन जैन ने इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार तेजस्वी यादव से बात की.
आरजेडी नेता और इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने श्रीनिवासन जैन से बातचीत में गठबंधन की एकजुटता, नौकरी देने के वादों की व्यवहारिकता और ‘जंगल राज’ की वापसी जैसे सवालों पर खुलकर जवाब दिए.
सीट बंटवारे में देरी और खुद को सीएम उम्मीदवार घोषित करने में हुई देर पर तेजस्वी का कहना है कि सब कुछ उनकी “रणनीति” के मुताबिक हुआ है.
जब उनसे पूछा गया कि बिहार में करीब 3 करोड़ सरकारी नौकरियां देने की योजना, जो राज्य के बजट से तीन गुना ज़्यादा खर्च वाली है, कैसे संभव होगी तो तेजस्वी ने कहा कि एनडीए सरकार राज्य की राजस्व क्षमता बढ़ाने में नाकाम रही है और उनके पास इसका “रोडमैप” और “विजन” दोनों हैं.
आरजेडी द्वारा अपराधियों या उनके परिजनों को टिकट देने पर उठे सवालों पर तेजस्वी ने कहा कि इनमें से किसी को भी अदालत ने दोषी नहीं ठहराया है, और अगर उनकी सरकार बनी तो वह “अपराध-मुक्त बिहार” बनाने की दिशा में काम करेंगे.
देखिए पूरा इंटरव्यू.
बिहार चुनाव से जुड़े हमारे इस सेना प्रोजेक्ट में योगदान देकर बिहार के लिए नई इबारत लिखने वाले इन चुनावों की कहानियां आप तक लाने में हमारी मदद करें.
बिहार के बाद अब 12 राज्यों में एसआईआर का ऐलान, असम शामिल नहीं
बिहार में विधानसभा चुनावों का ऐलान: दो चरणों में होगा मतदान, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे