एक नहीं 6 बार आया सैलाब, धराली की तबाही का वीडियो बनाने वालों ने और क्या बताया

धराली में आई तबाही की पहली तस्वीरें और वीडियो सुमित और मनमोहन ने बनाई थी.

WrittenBy:हृदयेश जोशी
Date:
   

उत्तराखंड के धराली में हाल ही में आई भीषण आपदा की पहली तस्वीरें और वीडियो गांव के ही सुमित और मनमोहन नाम के दो भाइयों ने रिकॉर्ड किए थे. दोनों ने अपने घर के छज्जे से यह वीडियो शूट किया. बाद में यही वीडियो सोशल मीडिया और मीडिया संस्थानों तक पहुंचने वाला सबसे पहला दृश्य बना. 

सुमित ने बताया कि घटना दोपहर में 1:30 बजे के आसपास हुई, जब हल्की बारिश के बीच उन्हें तेज़ आवाज सुनाई दी. कोहरे के कारण शुरुआती पलों में साफ नहीं हुआ कि आवाज कहां से आ रही है, लेकिन करीब 20 सेकंड बाद घाटी में हलचल दिखी और देखते ही देखते सैलाब पूरे बाजार तक पहुंच गया. 

इसके बाद दोनों भाइयों ने तुरंत सीटी और आवाज़ों के ज़रिये लोगों को अलर्ट किया. हालांकि, सैलाब की गति इतनी तेज थी कि कई लोगों को बचने का मौका नहीं मिला.  इन्होंने बताया कि सैलाब एक नहीं कई बार आया. इनके मुताबिक, करीब छह बार बड़ा और कई बार छोटी छोटी धाराओं में सैलाब आया. इस तरह पानी और मलबा शाम 6 बजे तक गांव में तबाही मचाता रहा. 60 फीट ऊंचाई तक पहुंचने वाले इस मलबे ने इमारतों और लोगों को बहा दिया. 

गौरतलब है कि इनके वीडियो के जरिए न सिर्फ गांव में तत्काल चेतावनी फैली, बल्कि प्रशासन और मीडिया को भी आपदा की गंभीरता का पता चला, जिससे राहत कार्य तेज़ी से शुरू हो सके. देखिए धराली में आई तबाही का वीडियो बनाने वाले सुमित और मनमोहन से ये बातचीत.

ऐसी स्वतंत्र और बिना विज्ञापन वाली कवरेज को ताकत देने के लिए हमारे साथ बने रहें.

Also see
article imageउत्तरकाशी के धराली में टूटे पुल और जमा मलबा बयां कर तबाही के हालात
article imageचार दिन बाद भी धराली में फंसे हैं स्थानीय लोग, बचाव कार्यों में टूरिस्टों को प्राथमिकता देने का आरोप

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like